बिपाशा बसु पिछले पांच सालों से फिल्मों से दूर हैं, उन्हें आखिरी बार ‘डेंजरस’ फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनके पति करण सिंह ग्रोवर भी थे। इसका प्रोडक्शन विक्रम भट्ट और मीका सिंह ने मिलकर किया था। अब पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने बिपाशा और करण के साथ काम करने के बुरे अनुभव को शेयर किया और ये तक कह दिया कि उन्हें अपने कर्मों के कारण काम नहीं मिल रहा है। मीका ने कुछ समय पहले भी कहा था कि उन्होंने करण और बिपाशा पर पैसे बर्बाद किए हैं।
बिपाशा के बारे में बात करते हुए मीका ने कहा, “आपको क्या लगता है उसे काम क्यों नहीं मिल रहा है? भगवान सब देख रहा है।” मीका ने कहा, “देखो, मुझे करण बहुत पसंद था और मैं चाहता था मैं उस फिल्म को सपोर्ट करना चाहता था, इससे मेरे म्यूजिक को भी बढ़ावा मिलता। मैं बस एक कम बजट की फिल्म बनाना चाहता था, लगभग 4 करोड़ रुपये में।” मीका ने बताया कि उन्होंने कहानी लिखने के लिए विक्रम भट्ट से बात की, लेकिन वो बतौर डायरेक्टर उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता था। “हमने निर्देशक भूषण पटेल को चुना, जिन्होंने पहले ‘अलोन’ बनाई थी, जिसमें बिपाशा ने डबल रोल निभाया था।”
मीका ने शेयर किया कि वो केवल करण और एक दूसरी एक्ट्रेस के साथ सीरीज बनाने का प्लान कर रहे थे, लेकिन बिपाशा फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं। “शूटिंग लंदन में सेट की गई थी और बजट 4 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 14 करोड़ रुपये हो गया। और बिपाशा ने जो ड्रामा किया उससे मुझे प्रोडक्शन में आने का हमेशा अफसोस रहेगा।”
क्यों बिपाशा से नाराज हैं मीका?
मीका ने आगे बताया कि ‘डेंजरस’ की शूटिंग के दौरान क्या हुआ। उन्होंने कहा, “एक ऐसी टीम थी जिसके साथ वो कंफर्टेबल थी, और वे एक जोड़े की भूमिका निभा रहे थे, जिन्हें किसिंग सीन करना था, अचानक वो नखरे दिखाने लगी कि वो ऐसा नहीं करेगी वैसा नहीं करेगी।” मीका ने कहा कि उन्होंने कभी किसी का पेमेंट नहीं मारा, लेकिन डबिंग का प्रोसेस आसान नहीं थी। “किसी न किसी का गला हमेशा खराब रहता है। अगर एक समय बिपाशा बीमार थी, तो दूसरे समय करण बीमार थे।”
मीका ने आगे कहा, “जब कुछ बेरोजगार एक्ट्रेस सोच रही हैं कि उनकी किस्मत खराब है, तो ये ध्यान रखना जरूरी है कि उन्हें उन निर्माताओं का सम्मान करना चाहिए जो अवसर लेकर आते हैं। वे तुम्हारे भगवान हैं। वे धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म में छोटी भूमिकाएं निभाकर खुश हो सकते हैं, लेकिन वे छोटे निर्माताओं का सम्मान नहीं करेंगे, जो बराबर पेमेंट दे रहे हैं।”
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही मीका सिंह ने ‘कड़क’ नाम के पॉडकास्ट में शिरकत की थी। इस दौरान सिंगर ने काफी कुछ शेयर किया और पहली फिल्म प्रोड्यूस करने के अनुभव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि बिपाशा बसु और करण के साथ काम करना सबसे खराब अनुभव रहा। सिंगर ने बताया कि उन्होंने एक बार गलती कर दी थी। एक फिल्म बनाई थी ‘डेंजरस।’ इसमें उन्होंने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को कास्ट किया था। मीका ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अच्छा खासा पैसा दिया था। इसे विक्रम भट्ट ने लिखी थी। सिंगर ने बताया कि उन्होंने पूरी की पूरी उनकी टीम ले ली थी और उनकी एक्सपीरियंस काफी बुरा रहा। पूरा शूट लंदन में हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…