पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह 10 जून को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। मीका एक मशहूर सिंगर हैं, जिनके गाने शादी, पार्टी में जरूर बजते हैं। मगर एक वक्त था जब वो कीर्तन में गाया करते थे। 1998 में उनका गाना ‘सावन में लग गई आग’ आया था, जिसके बाद वो रातों रात मशहूर हो गए। करियर की शुरुआत में मीका को उनकी आवाज के लिए काफी ट्रोल किया जाता था, लोग उन्हें भला बुरा कहते थे और एक बार इस बात के कारण वो प्रियंका चोपड़ा के सामने रो पड़े थे।
शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में मीका ने अपने करियर की शुरुआत में मिलने वाली ट्रोलिंग के बारे में बात की थी और वो इमोशनल हो गए थे। उन्होंने बताया था कि वो ग्लोबल स्टार प्रियंका के आगे भी रोने लगे थे। उन्होंने कहा था, “कभी-कभी मैं अपने ही गानों को सुनकर रोने लगता हूं”।
अपने गाने सुनकर प्रियंका के आगे रोए थे मीका
पुराने वक्त को याद करते हुए मीका ने कहा था, “एक बार मैं शो में बड़े अच्छे लगते हैं गाना गा रहा था और उस वक्त में खुद को सुनकर बहुत ही खुश हुआ। प्रियंका चोपड़ा मेरे बगल में बैठी हुई थीं और मैंने रोना शुरू कर दिया। मुझे वह समय याद आ गया, जब ट्रोल कहते थे कि ये गा नहीं सकता, इसलिए रो रहा है, लोग मुझसे ये कहते थे कि तुम ये क्यों कर रहे हो?” मीका ने बताया था कि लोग उन्हें ताना मारते थे और कहते थे, “कौन सा तू तानसेन की औलाद है?”
अब अपने गानों से कमाते हैं इतना
मेन्स एक्सपी के मुताबिक मीका सिंह अपने एक गाने के लिए फिल्ममेकर्स से 10 से 13 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। वहीं बात अगर इवेंट्स की करें तो इसके लिए वो 30 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं। मीका सिंह हर महीने की कमाई करीब 32 लाख रुपए है और साल में वो लगभग 4 करोड़ कमाते हैं।
आपको बता दें कि शुरुआत में मीका सिंह मीका सिंह जागरण, कीर्तन और कव्वाली गाया करते थे। वो दलैर मेहंदी के छोटे भाई हैं और उन्हीं की मदद से मीका ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। वो पहले पॉप सॉन्ग गाते थे, लेकिन अब वो हर तरह के गाने गाते हैं। मीका के मशहूर गानों की बात करें तो ‘रेडी’ का ‘ढिंका -चिका’, ‘बजरंगी भाईजान’ का ‘आज की पार्टी’, ‘सिंबा’ का ‘आंख मारे’, ‘जब वी मेट’ का ‘मौजा ही मौजा’ शामिल हैं।