अपनी दमदार आवाज और बेहतरीन गानों के लिए मशहूर सिंगर मीका सिंह जल्द ही अपनी जीवनसाथी की तलाश शुरू करने वाले हैं। बीते काफी समय से हर तरफ मीका सिंह के स्वयंवर की चर्चाएं बनी हुए हैं। सिंगर अब जल्द ही नेशनल टीवी पर अपनी शादी रचाने वाले हैं। मीका सिंह का अपकमिंग शो ‘मीका दी वोटी’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है।
शो को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में मीका के फैंस यह देखने के लिए बेताब हैं। शो के प्रोमो लगातार सामने आ रहे हैं। अब हाल ही में स्वयंवर- मीका दी वोहती का एक नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें मीका पर एक लड़की प्यार की बौछार करती नजर आ रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग का लहंगा-चोली और लैदर जैकेट पहने एक लड़की हाथ में थाल सजाए स्टेज पर एंट्री ले रही है। स्टेज पर आकर लड़की काफी एक्साइटेड हो जाती है, जिसे देखकर मीका उसे रुकने का इशारा करते हैं। इसके बाद लड़की स्टेज पर आते ही मीका को किस कर लेती है, साथ ही घुटनों पर बैठकर “आई लव यू मीका” भी बोल देती है। उसकी एक्साइटमेंट देखकर मीका हक्का-बक्का हो जाते हैं और कहते हैं ‘कंट्रोल उदय कंट्रोल…’ इसके जवाब में लड़की कहती है ‘नहीं होता।
बता दें कि मीका की इस फैन का नाम बुशरा है, जो मीका को देखकर बेहद खुश नजर आ रही है। मीका का बहुप्रतीक्षित स्वयंवर जोधपुर में होगा और कई सेलिब्रिटी इसमें मेहमान होंगे। मेहमानों में कपिल शर्मा, शान, रवीना टंडन और भाई दलेर मेहंदी सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। जिनके साथ मीका सिंह अपना जीवन साथी तय करेंगे। आपको बता दें कि स्वयंवर ‘मीका दी वोटी’ 19 जून से ऑनएयर होने जा रहा है, जिसका प्रसारण स्टार भारत टीवी चैनल पर रात 8 बजे से किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि मीका को अपनी वाइफ में वो सारे गुण चाहिए जो गिन्नी चतरथ ( कपिल शर्मा की पत्नी) में हैं। मीका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि लड़कियां शो में मेरी पत्नी और लाइफ पार्टनर बनने के लिए आ रही है। उन लोगों को पहले से ही मेरे बारे पता है। मैं कितना मशहूर हूं।
ऐसे में ये बात जाहिर है कि वह सभी मेरे नाम के खातिर इस शो का हिस्सा बन रही हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हर लड़की को एक ऐसा लड़का चाहिए जो उसका और उनके परिवार का ख्याल रखें।