मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड स्टार्स का जलवा देखने के लिए मिला। शाहरुख खान, प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी और मनीष मल्होत्रा जैसे स्टार्स ने शिरकत की। इसी में से एक नाम दिलजीत दोसांझ का भी है, जिन्होंने रेड कार्पेट पर डेब्यू किया और अपने लुक से वो छा गए। इसमें उन्होंने महाराजा वाले लुक में नजर आए, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। वो आंखों में सूरमा, हाथ में कटार और पीठ पर पंजाब लेकर मेट गाला में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि हॉलीवुड स्टार तक की उन पर हंसी छूट गई। चलिए बताते हैं।

दरअसल, मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट से दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो शकीरा के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में डिजाइनर प्रबल गुरुंग की टीम दिलजीत दोसांझ, शकीरा, निकोल शेरजिंगर और टेसा थॉम्पसन के साथ तैयार होते नजर आ रहे हैं। निकोल द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो मेट गाला के शुरू होने से पहले का है। इसमें शकीरा और टेसा अपने आउटफिट को संभालते हुए दिख रहे हैं। वहीं, दिलजीत दोसांझ अपना फोन चलाते हुए दिख रहे हैं।

वहीं, जब निकोल ने दिलजीत से पूछा कि वो फोन में क्या कर रहे हैं तो सिंगर ने अपना फोन उठाया और कहा कि वो अंग्रेजी सीख रहे हैं। इस पर निकोल हंस पड़ीं और कहा कि वो चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर दिलजीत ने फिर से जवाब दिया कि उनकी अंग्रेजी कमजोर है। उनका ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चर्चा में रहा दिलजीत दोसांझ का मेट गाला 2025 लुक

आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ का मेट गाला 2025 वाला लुक काफी चर्चा में रहा है। इसके रेड कार्पेट पर सिंगर ने अपने लुक से सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। उन्हें पंजाबी लुक में देखा गया। उन्होंने अपने लुक को शेरवानी के साथ आइवरी व्हाइट केप के साथ पूरा किया था।उनकी इस केप ने सभी का ध्यान खींच लिया था। इस पर पंजाब का नक्शा बना हुआ था, जिस पर पंजाबी में किछ लिखा था। दिलजीत ने लुक को शाही ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया था। इसमें एमरल्ड ग्रीन कलर का चोकर और मोती की माला पहनी थी।

दिलजीत दोसांझ का प्रोफेशनल फ्रंट

बहरहाल, अगर दिलजीत दोसांझ के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में ‘बॉर्डर 2’ और ‘सरदार जी 3’ में नजर आने वाले हैं। ‘सरदार जी 3’ को लेकर एक्टर काफी चर्चा में रहे हैं। इसमें उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर काम करने वाली थीं लेकिन, पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारत सरकार ने पाक कलाकारों पर भारत में बैन लगाया तो हानिया आमिर के हाथ से ये प्रोजेक्ट छिन गया।

‘वो कार्पेट पर पड़े हुए थे’, बाहर इंतजार कर रहा था साथी कलाकार और बेडरूम में पड़ा था संजीव कुमार का शव | CineGram