Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 1: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत का लव ट्रायंगल बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाया। ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ फिल्म 21 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी लेकिन इसकी ओपनिंग ठंडी रही। 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल की ‘छावा’ के आगे इस फिल्म का क्रेज काफी कम देखने को मिला। फिल्म ने महज 1.5 करोड़ से खाता खोला है, जबकि ‘छावा’ ने 8वें दिन भी 23 करोड़ का बिजनेस किया है। ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

बता दें कि फिल्म का मुकाबला इस वक्त दो फिल्मों से है। एक फिल्म विक्की कौशल की ‘छावा’ है ही, मगर ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के साथ निकोल किडमैन की फिल्म ‘बेबीगर्ल’ भी रिलीज हुई है और इस फिल्म के लिए दर्शकों का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ ने पहले दिन हिंदी सिनेमाघरों में कुल मिलाकर 14.86% ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। जिसे देखते हुए आने वाले दिनों को लेकर ये सवाल खड़ा होता है कि क्या ये फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिक पाएगी। कथित तौर पर फिल्म को 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जहां एक तरफ अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ की फीकी शुरुआत हुई, वहीं विक्की कौशल की फिल्म का दबदबा पहले दिन से बना हुआ है।

पहले दिन ‘छावा’ ने 31 करोड़ से खाता खोला था, इसके बाद दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 37 करोड़ रहा। पहले दिन के मुकाबले इस दिन विक्की कौशल स्टारर ने 19.35% अधिक कमाई की। तीसरा दिन मेकर्स के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रहा, क्योंकि इस दिन ‘छावा’ ने 48.5 करोड़ का बिजनेस कर किया। चौथे दिन का कलेक्शन 24 करोड़ रहा, पांचवें दिन फिल्म ने 25.25 करोड़ कमाये, छठे दिन फिल्म ने 32 करोड़ कमाये और सातवें दिन इस फिल्म ने 22 करोड़ का बिजनेस कर कुल 219.75 कलेक्ट किए। आठवें दिन फिल्म ने 23 करोड़ का बिजनेस किया। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…