बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से बॉबी पर तमाम मीम्स बन रहे हैं। कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनकी कुछ पुरानी फिल्मों के चंक हैं। खुद एक्टर ने ये वीडियो शेयर किया और बताया कि जब उन्होंने इन मीम्स को देखा तो उन्हें “वास्तव में बहुत हंसी आई”। वीडियो की शुरुआत में बॉबी देओल के शुरुआती दिनों की फिल्म का एक सीन है, जिसमें वो एयरपॉड लगाए दिख रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉबी ने कहा, ‘देखिए, मैं हमेशा समय से आगे रहा हूं। साथ ही, मुझे लगता है कि मुझे इनका पेटेंट कराना चाहिए था।”
वीडियो में आगे बॉबी और ऐश्वर्या राय बच्चन को दिखाया गया है। उनका ये सीन फिल्म ‘और प्यार हो गया’ का है। जिसमें बॉबी ऐश्वर्या की नाक में आरटी पीसीआर टेस्ट जैसा करते दिख रहे हैं। इसे लेकर बॉबी देओल के लिए लिखा गया कि उन्होंने 90 के दशक में ही आरटी-पीसीआर परीक्षण की भविष्यवाणी कर ली थी। इस पर बॉबी ने हंसते हुए कहा, “माफ करना ऐश्वर्या, लेकिन बॉबी गॉट ‘स्वॉबी’ । ये वीडियो वायरल होने के बाद बॉबी का कहना है कि लोगों को प्रेरित करना उनका शौक है।
टाइगर श्रॉफ को गर्लफ्रेंड ने यूं दी बधाई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को इंडस्ट्री में उनकी जबरदस्त एक्टिंग और स्टंट के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड में उन्होंने अब तक कई फिल्मों काम किया है। आज यानी 2 मार्च को वो अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी बीच उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। दिशा पटानी ने अभिनेता का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ को एक प्यारी सी मुस्कान देते हुए देखा जा सकता है। दिशा पटानी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है ‘हैप्पी बर्थडे माय बेस्ट फ्रेंड, अपनी मेहनत और सबसे खूबसूरत आत्मा से हममें से लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद, आप खूबसूरत हैं टाइगर श्रॉफ।
सना कपूर की मेहंदी की तस्वीरें वायरल: बॉलीवुड स्टार सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर की बेटी सना कपूर, अभिनेत्री सीमा पाहवा और मनोज पाहवा के बेटे मयंक पाहवा से शादी करने के लिए तैयार हैं। ये ग्रैंड वेडिंग बुधवार को महाबलेश्वर में हो रही है। ऐसे में वहीं मंगलवार को कपल की हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं। ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता विवान शाह ने मयंक और उनकी कजिन सना के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में जल्द होने वाले दूल्हा-दुल्हन का ढोल की थाप पर स्वागत किया जा रहा है। गुलाबी पारंपरिक पोशाक में सना अपनी शादी के समारोह में मेहमानों का हाथ हिलाती हुई दिखाई दे रही हैं और मयंक उसका हाथ पकड़कर उसके पास खड़े हैं। शादी की रस्मों का ये इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सुप्रिया पाठक और उनकी बहन रत्ना शाह पाठक ने मेहंदी समारोह में “माथे ते चमक” गीत पर शानदार डांस किया। इस दौरान ढोलक की थापों पर महिला संगीत में खूब मस्ती हुई। वहीं मीरा कपूर ने सना के मेहंदी फंक्शन के लिए बेहद खूबसूरत अंदाज में तैयार हुईं थीं और उन्होंने अपनी काफी सारी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं। बता दें कि सना कपूर ने अपने पिता पंकज कपूर और भाई शाहिद कपूर के साथ विकास बहल की 2015 की फिल्म शानदार में बॉलीवुड में शुरुआत की। जिसमें आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में थीं।
शाहरुख की फिल्म का टीजर रिलीज: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘पठान’ की रिलीज़ डेट को आज अनाउंस कर दिया गया है। रिलीज़ डेट को टीज़र के साथ ही अनाउंस किया गया है। फ़िल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। फ़िल्म को तीन भाषाओं, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा। टीज़र वीडियो में जॉन और दीपिका को फ़िल्म इंट्रोड्यूस करते देखा जा सकता है। वीडियो के अंत मे शाहरुख खान को भी देखा जा सकता है, जिसमे शाहरुख अपने फैंस से थोड़ा और इंतज़ार करने को बोल रहे हैं। वीडियो का अनाउंसमेंट खुद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया है।
सनी लियोनी की वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज: बेबी डॉल सनी लियोनी की जासूसी वेब सीरीज ‘अनामिका’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और वे ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन करती दिखाई दे रही हैं। सनी की ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी जिसमे सनी मुख्य किरदार निभा रही हैं। यह स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें सनी का किरदार एक बागी स्पाई एजेंट का है, एजेंसी जिसकी फिराक में रहती हैं।
इस सीरीज का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है इसे 10 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा। सीरीज का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर में दिखाया गया है कि सनी का किरदार अनामिका अपनी याददाश्त खो चुका है और उसे अपनी पिछली जिंदगी के बारे में कुछ भी याद नहीं है। उसे याद है तो बस इतना कि 3 साल पहले डॉ. प्रशांत ने एक भयानक दुर्घटना से उसे बचाया था और उसे ना सिर्फ अपने घर और अपने दिल में जगह दी थी, बल्कि उसे एक नाम भी दिया था।