बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो 90 के दशक के बेहतरीन एक्टर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था। उन्हें उनकी अदाकारी के साथ-साथ डांस करने के स्टाइल के लिए भी जाना जाता है। फैन फॉलोइंग तो आज भी उनके पास ढेरों है मगर फिल्मों से वो कोसों दूर हैं। अब ऐसा क्यों है? इसके बारे में एक्टर ने भी एक बार कहा था कि लोग उनके स्टारडम और लुक से जलने लगे थे। ऐसे में अब फिल्म ‘मेला’ में गुज्जर का रोल प्ले करने वाले एक्टर टीनू वर्मा ने बताया है कि उन्हें काम क्यों नहीं मिलता है?

गोविंदा ने ‘छोटे मियां-बड़े मियां’, ‘राजा बाबू’ और ‘हीरो नंबर 1’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। आजतक की रिपोर्ट की अनुसार, एक्टर के खत्म हुए फिल्मी करियर को लेकर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर टीनू वर्मा एक इंटरव्यू में बात की है। उन्होंने कहा कि ‘इसके लिए गोविंदा खुद जिम्मेदार हैं।’ वो कहते हैं कि ‘गोविंदा कभी समय के पाबंद नहीं थे। लोग पैर कुल्हाड़ी मारते हैं उन्होंने अपनी गर्दन खुद कुल्हाड़ी पर मार दी।’

‘मेला’ फेम ‘गुज्जर’ यानी कि टीनू वर्मा फिल्म ‘अचानक’ का किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं कि ‘मूवी में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और गोविंदा लीड रोल में थे। दोनों का सीन शूट किया जाना था। लेकिन वो एक्टर की वजह से पूरा नहीं हो पा रहा था। इसके डायरेक्टर उनके रवैये से परेशान हो गए थे। फिर गोविंदा ने टाइम मांगा था कि वो अगले दिन पक्का टाइम पर आएंगे। उन्हें 11 बजे का टाइम दिया गया। लेकिन फिर भी वो अगले दिन भी नहीं आए। शाम 4 बजे तक क्रू इंतजार करता रहा। वहीं, टीनू भी थक हार कर मरीन ड्राइव पर कुछ खाने-पीने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने कॉलेज की भीड़ देखी तो अंदर गए और देखा कि गोविंदा परफॉर्म कर रहे हैं। वहीं, जब एक्टर की नजर टीनू पर गई तो वो वहां से छिप-छिपाकर निकल गए।’

टीनू अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि ‘गोविंदा एक बेहतरीन एक्टर और डांसर हैं। एक वक्त था जब लोग उन्हें अपनी फिल्म में लेने को बेताब रहते थे। अब एक समय है जब लोग उन्हें काम नहीं देना चाहते। क्योंकि उन्हेंने समय की कद्र नहीं की। उन्होंने अपना करियर खुद-ब-खुद किया है। वो दिन में तीन शूट करते थे और तीन में से दो तक ही पहुंच पाते थे एक पर नहीं।’

करियर को लेकर बोले थे गोविंदा

वहीं, गोविंदा ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बात की थी और बताया था कि लोग इंडस्ट्री में उनके अच्छे लुक्स डांस और एक्टिंग से जलते थे। इसलिए उन्हें इंडस्ट्री से बाहर कर दिया गया।