‘कलियों का चमन’ रीमिक्स सॉन्ग से फेम पाने वालीं एक्ट्रेस मेघना नायडू ने हाल ही में अपनी एक आपबीती बयां की। फेसबुक पर खुालासा करते हुए मेघना ने बताया कि उनके साथ पिछले दिनों धोखाधड़ी हुई। एक्ट्रेस ने फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा कि अपने गोवा वाले घर पर उन्होंने किराएदार रखे हुए थे। उन लोगों ने मेघना नायडू को उनके घर का किराया नहीं दिया। इतना ही नहीं बिना किराया दिए वह लोग वहां से रफूचक्कर भी हो गए।
मेघना बताती हैं कि उनके गोवा वाले घर के केयरटेकर ने दो लोगों को मकान किराय पर दिया था। इस दौरान दोनों ने खुद को कपल बताया। मेघना अपने पोस्ट में बताती हैं कि उन लोगों ने बताया था कि वह मुंबई के रहने वाले हैं और वह न्यूजीलैंड में काम करते हैं। वहीं उन दोनों ने आईडी प्रूफ के तौर पर अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी दिखाया था, लेकिन वह फर्जी निकला।
मेघना ने अपने लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा कि इन लोगों ने न तो मेरा किराया दिया उल्टा घर में रखा सामान भी उड़ा कर ले गए। सामान में कुछ कपड़े, जूते और स्पीकर्स शामिल हैं। इतना ही नहीं इन चोरों ने घर में रखे अंडरगार्मेंट्स और जुराबें तक नहीं छोड़ी। जाने से पहले उन्होंने घर के सामान के साथ तोड़फोड़ भी की है।
मेघना ने अपने पोस्ट में इतना सब कुछ लिखने के साथ-साथ उन चोरों की तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनको उन्होंने घर किराय पर दिया था। मेघना लिखती हैं , ‘यह फोटो मेरे केयरटेकर द्वारा ली गई थी। इस तस्वीर में उनकी बेटी भी उनके साथ है। ..और तो और उल्टे हाथ में जो औरत खड़ी है तस्वीर में उसने मेरा टॉप पहना हुआ है।’ मेघना अपने पोस्ट में लोगों से रिक्वेस्ट करती हैं कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाए।
