महानायक अमिताभ बच्चन सहित उनके परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलने के बाद से ही फैंस काफी परेशान हैं और सभी उनके और उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। हालांकि खबरों की मानें तो फिलहाल बिग बी के स्वास्थ्य में सुधार है। जहां एक तरफ अमिताभ के स्वास्थ्य को लेकर उनके फैंस चिंतित हैं तो कई लोग सोशल मीडिया पर उनके पुराने ट्वीट को शेयर कर उन्हें ट्रोल करते भी नज़र आ रहे हैं। दरअसल अमिताभ ने पहले ट्वीट कर कोरोना के इलाज के लिए होम्योपैथी की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था, ‘कोरोना के इलाज के लिए मैं होम्योपैथी के इस्तेमाल को देखकर उत्साहित हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत ऐसे महामारी के लिए निवारक और उपचारात्मक समाधान खोजने में विश्व का नेतृत्व करे।’

अब ट्रोलर्स अमिताभ बच्चन के इसी पुराने ट्वीट को शेयर करके उन्हें ट्रोल करते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में एक यूजर ने इस ट्वीट को शेयर कर लिखा, ‘होम्योपैथी का दावा है कि कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन #misinformation और #propaganda करते हैं। बड़े-बड़े फॉलोअर्स वाले पब्लिक फिगर को कुछ भी कहने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। वहीं कुछ लोग मौजूदा हालात को देखते हुए अमिताभ का समर्थन करते हुए भी नज़र आए। एक यूज़र ने लिखा, ‘इस वक्त इन बातों का कोई मतलब नहीं है। इस वक्त हम सभी को अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के उज्जवल अच्छे स्वास्थ्य की कामना करनी चाहिए।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को अमिताभ बच्चन ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर पर शेयर की थी। जिसके कुछ देर बाद ही अभिषेक बच्चन के भी इस खतरनाक संक्रमण से ग्रसित होने की पुष्टि हुई थी। वहीं कुछ देर पहले ही महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ऐश्वर्या राय और अराध्या के कोरोना की चपेट में आने की जानकारी ट्विटर पर शेयर की। जिसके बाद तमाम फैंस और सेलिब्रिटीज़ बच्चन परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते नज़र आ रहे हैं।

वहीं रविवार सुबह अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा को BMC ने सैनिटाइज कर दिया था। खबरों की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था। जिस वजह से इस बात पर संशय बना हुआ है कि क्या ऐश्वर्या और आराध्या को होम क्वारनटीन किया जाएगा या फिर उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया जाए।
बता दें शनिवार को अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही उनके लिए दुआओं का सिलसिला जारी है।