ईशा अंबानी के संगीत समारोह और शादी में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने तो अपनी मौजूदगी दर्ज कराई ही थी, कुछ इंटरनेशनल स्टार्स भी इस मौके पर परफॉर्म करते नज़र आए थे। हॉलीवुड की पॉप स्टार बेयॉन्से ने ईशा अंबानी के संगीत समारोह में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया था। उनकी परफॉर्मेंस के अलावा उनकी ड्रेस को भी काफी चर्चा मिल रही थी। खास बात ये है कि ये ड्रेस एक भारतीय कपल ने डिज़ाइन की थी। बेयॉन्से के अलावा शेन पिकॉक और फाल्गुनी पिकॉक ने दिशा पाटनी के लिए भी ग्रीन कलर का आउटफिट तैयार किया था। इसके अलावा इस शादी में गौरी खान ने भी शेन और फाल्गुनी के द्वारा डिज़ाइन किया गया फ्लोरल लहंगा पहना था। इस ड्रेस को पहनने के बाद गौरी ने शाहरुख के साथ ‘दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड’ सॉन्ग पर डांस भी किया था।
रिपोर्ट के अनुसार, इस कपल को फेम स्टायलिस्ट रॉब ज़ंगार्दी की वजह से मिली थी। जंगार्दी ने कहा था कि ये कपल ग्लैम रॉक में माहिर था। ग्लैम रॉक दरअसल ग्लैमर और म्यूज़िक का परफेक्ट मिक्स है और जिसे खोजना आसान काम नहीं है। इसके अलावा फाल्गुनी और शेन अपनी सफलता का श्रेय प्रियंका चोपड़ा को भी देते हैं। 2001 में शेन और फाल्गुनी ने अपनी फैशन लाइन की शुरूआत की थी लेकिन छह साल बाद प्रियंका ने इस कपल के लिए एक एड कैंपेन किया था जिसके बाद इस कपल को कई फैशन वीक्स के लिए न्यौता मिलने लगा था।
हालांकि कई इंटरनेशनल सेलेब्स के साथ काम करने के बावजूद ये कपल अब भी सुपरस्टार डिज़ाइनर के दर्जे से दूर है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, इसका एक कारण शेन का डिप्रेशन में होना भी हो सकता है। साल 2015 में शेन गंभीर डिप्रेशन के दौर से गुज़रे थे जिसके चलते वे लगभग एक साल तक ठीक से काम नहीं कर पाए थे। शेन की नामौजूदगी में फाल्गुनी ने कस्टम वेडिंग गाउन मार्केट में अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी थी।
फाल्गुनी ने बताया कि ‘हमारे पसंदीदा क्लाइन्ट्स वो हैं जो हमें काम के दौरान पूरी आज़ादी दें, जो हमारी क्षमताओं पर भरोसा करें और जो हम पर विश्वास करे कि हम अपने क्लाइंट्स के लिए बेहतरीन करना चाहते हैं। डिज़ाइन करते हुए विश्वास बेहद महत्वपूर्ण चीज़ हो जाती है। हालांकि शेन क्लाइंट्स से नहीं मिलते हैं।’
[bc_video video_id=”5978591788001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
फाल्गुनी ने कहा कि ‘हमें हमेशा से पता था कि हम इंटरनेशनल मार्केट के लिए काम करना चाहते हैं। हमारी डिज़ाइन को लेकर सेंसेबिलिटी, स्टायलिंग, कट्स और हम जिस तरह से सोचते थे वो कई लोगों से अलग था। हम जिस हिसाब से वेस्टर्न कट्स के साथ भारतीय परिधानों के कॉम्बिनेशन बनाते थे, वही हमारा स्टायल था।’