Meet Bros Father Death: बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर ‘मीत ब्रदर्स’ के पिता का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मीत ब्रदर्स के पिता एस.गुलजार सिंह चंद्रोके को हार्ट अटैक आया था। ऐसे में बुधवार की शाम को उन्होंने आखिरी सांस ली।
बताया जा रहा है कि शाम 8 बजे के करीब मीत ब्रदर्स के पिता को कार्डियक अरेस्ट आया, इसके बात तुरंत मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पलाल ले जाया गया। आज 6 फरवरी को ओशिवारा के शमशानघाट में उनका अंतिम संस्कार होगा।
बता दें, मीत ब्रदर्स मनमीत और हरमीत सिंह ने अब तक बॉलीवुड में मिलकर कई सारे हिट गाने दिए हैं। मीका सिंह के साथ उनका एक गाना बहुत फेमस हुआ था- ‘ए भाई तूने’, वहीं बेबी डॉल मैं सोने दी, चिटियां कलाइयां जैसे तमाम गाने बना कर मीत ब्रदर्स ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है।
मीत ब्रदर्स बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था। लेकिन उन्हें इस बात का अहसास तब हुआ जब एक बार बचपन में परफॉर्मेंस दिया था। इसके बाद सभी ने उन्हें कहा कि उन्हें म्यूजिक में ही कुछ करना चाहिए। बचपन से ही वह दोनों ‘जोगी सिंह’ गाना गुनगुनाते रहते थे। इसके बाद उन्होंने इस गाने को प्रॉपरली बनाया। यह गाना लोगों में हिट हो गया उसके बाद से मत ब्रदर्स के करियर की शुरुआत हो गई।
सनी लियोनी के लिए मीत ब्रदर्स ने हिट गाने बनाए। बेबी डॉल, पिंक लिप्स, हैंगओवर, पार्टी तो बनती है गाने फैसं के बीच हिट रहे। बताते चलें बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला हरमीत सिंह की एक्स वाइफ रह चुकी हैं। वहीं मनमीत ने साल 2020 में टीवी की एक्ट्रेस करिश्मा मोदी से शादी की।