Nepotism: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है। ऐसे में साउथ एक्ट्रेस मीरा मिथुन कंगना के नेपोटिज्म वाले बयान पर भड़क गई हैं। मीरा मिथुन ने कंगना पर आरोप लगाते
हुए कहा है कि आखिरकार आपके पास ऐसी क्या खूबियां हैं कि आप फिल्म ‘थलाइवी’ में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाएंगी।
मीरा मिथुन ने लिखा, ‘असली नेपोटिज्म की शिकार तो मैं हूं। कंगना आपके पास ऐसी क्या क्वॉलिटीज हैं जो आप हमारी महान तमिलनाडु की सीएम जयललिता का रोल निभा रही हैं। कॉलिवुड की पॉलिटिक्स की वजह से आप यहां तक पहुंचीं और सीएम का ये रोल पा लिया। शर्म है आप पर कि आपने ऐसी महान, पढ़ी-लिखी और बहादुर महिला का रोल लिया जिससे आप कहीं से भी मैच नहीं करती हैं। मेरी प्यारी मरहूम सीएम के लिए शर्म की बात है।’
Nepotism Achiever is Me here. What qualities do you have to portray the role
of a legend CM of my state TN @thekangana , Kollywd politics to
bring U do the role of CM, Shame On you to accept to do such a legendary Educated Bold lady of no match to you, Shame for
MyLateBelovedCM
— Meera Mitun (@meera_mitun) June 28, 2020
नेपोटिज्म को लेकर बोलीं कंगना: कंगना ने कहा था कि, ‘सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के बाद कई चीज बाहर निकल के आई हैं। उनके पिता का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में हो रही टेंशन को लेकर वह काफी परेशान थे। सुशांत सिंह राजपूत के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने वाली अंकिता लोखंडे का कहना है कि वह सामजिक रूप से की गई अपमान और बेइज्जती नहीं सहन कर पा रहे थे। मूवी माफियाओं ने न सिर्फ उन्हें बैन किया था बल्कि कतरा-कतरा कर के उनका दिमाग तोड़ा गया है।’
स्टार किड्स और नेपोटिज्म: 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और स्टार किड्स को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है।