बी-टाउन में दो बड़ी शादियां हो रही हैं, एक तरफ प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा आज ग्रैंड वेडिंग कर रही हैं, वहीं कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट कल शादी करने वाले हैं। मीरा चोपड़ा आज रक्षित केजरीवाल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, कल उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई और उन्होंने अपने हाथों में रक्षित के नाम की मेहंदी सजा ली है। मेहंदी के साथ कल संगीत सेरेमनी भी हुई जहां खूब मस्ती हुई। प्रियंका और परिणीति की तरह उनकी कजिन मीरा ने भी राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना है। जयपुर में मीरा आज रक्षित संग सात फेरे लेने वाली हैं।
मानेसर में शादी कर सकते हैं पुलकित और कृति
वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर्स पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा कल, 13 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इन दोनों की शादी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के घर रोशनी से जगमग हो चुके हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हरियाणा के मानेसर में कृति और पुलकित सात फेरे लेंगे।
मीरा चोपड़ा की मेहंदी
मीरा चोपड़ा और बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल की शादी में सिर्फ फैमिली के लोग ही शामिल होंगे, देखना दिलचस्प होगा कि प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा अपनी कजिन मीरा की शादी में पहुंचती हैं या नहीं। मीरा चोपड़ा की शादी की मेहंदी में जहां रक्षित केजरीवाल का नाम RK लिखा था, वहीं शिव पार्वती का मंत्र ओम् उमा महेश्वराय नम: भी लिखा था।