मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) अपनी दोनों बहनों प्रियंका (Priyanka Chopra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के जैसे ही एक एक्ट्रेस हैं। वो साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काम कर चुकी हैं। भले ही एक्ट्रेस की पहचान हिंदी फिल्मों में कम है मगर वो साउथ में खूब नाम कमा चुकी हैं। मीरा इन दिनों अपनी हिंदी फिल्म ‘सफेद’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज कर दिया गया है। इसमें उन्होंने एक विधवा औरत का रोल प्ले किया है। इसकी शूटिंग बनारस की गलियों में की गई है। इसी बीच अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो इंटरव्यू के दौरान बहन प्रियंका और परिणीति के सवाल पर भड़कते हुए नजर आ रही हैं और शो को बीच में ही छोड़कर चली जाती हैं। चलिए बताते हैं आखिर मामला क्या है?
दरअसल, मीरा चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘सफेद’ की रिलीज के बीच बॉलीवुड क्रोनिकल के साथ खास बातचीत की। इस दौरान सबकुछ अच्छा चल रहा था और वो चोपड़ा फैमिली के कई सवालों के जवाब भी दे चुकी थीं। लेकिन, इसी बीच जब बात प्रियंका और परिणीति चोपड़ा के साथ उनके रिश्ते की आती है तो वो काफी भड़क जाती हैं। मीडिया को तो लताड़ लगाती ही हैं साथ ही वो इंटरव्यू को बीच में ही छोड़कर गुस्से में वहां से चली भी जाती हैं।
प्रियंका और परिणीति के सवाल पर क्या बोलीं मीरा?
‘सफेद’ फेम एक्ट्रेस मीरा से इस दौरान सवाल किया गया, ‘जब प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की बात की जाती है तो उसमें आप लोग अक्सर क्यों मिसिंग रहते हो?’ पहले तो एक्ट्रेस इसके जवाब में कहती हैं, ‘बेबुनियाद प्रश्न है।’ फिर वो बातचीत को आगे बढ़ाती हैं और दोनों टॉप एक्ट्रेस के साथ नाम नहीं आने को लेकर मीरा कहती हैं, ‘क्योंकि हम नहीं आने देना चाहते हैं। हम मीडिया में नहीं शो करना चाह रहे हैं। इसमें क्या बुराई? क्यों सभी को मीडिया के सामने होना चाहिए?’
मीरा ने मीडिया को लगाई लताड़
एंकर के बार-बार जोर देने के बाद मीरा कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि मैं एक बात कहना चाहती हूं कि प्रियंका मां बन गई हैं, परिणीति की शादी हो गई है। मेरी भी शादी होने वाली है। मैं 10 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हूं और 10 साल से इस सवाल का जवाब दे रही हूं। हम सभी बड़े हो गए हैं मगर मुझे नहीं लगता कि मीडिया ग्रो हुआ है। चोपड़ा सिस्टर्स क्या करती हैं इससे आपको क्या लेना देना है? मुझे लगता है मीडिया को अभी और भी ग्रो होने की जरुरत है और ऐसे सवाल करना बंद करें।’
मीरा आगे कहती हैं, ‘मीडिया को हमें वैसे ही छोड़ देना चाहिए जैसे हम हैं। हमें अकेला छोड़ दें। यही मेरा जवाब है।’ वहीं, इसके बाद जब एंकर द्वारा फिर से इसी सवाल को लेकर जोर दिया जाता है तो वो भड़क जाती हैं। इस पर एक्ट्रेस शो को बीच में ही छोड़कर चली जाती हैं।
आपको बता दें कि मीरा चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन हैं। दोनों टॉप एक्ट्रेस और मीरा की बॉन्डिंग को लेकर अक्सर मीडिया में खबर रही हैं कि वो आपस में बात नहीं करती हैं। वहीं, मीरा भी कई बार इस बात को बोल चुकी हैं कि उनकी इंडस्ट्री में किसी ने भी मदद नहीं की। इसकी वजह से लगातार इनकी बॉन्डिंग पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। हालांकि, प्रियंका और परिणीति ने बहन को लेकर कभी कोई रिएक्श नहीं दिया है।