बॉलीवुड फिल्म ‘दामिनी’ में रिषी कपूर के साथ काम करने वाली अभिनेत्री मीनाक्षी शेशाद्री जब काफी दिनों बाद रिषी कपूर से मिलने पहुंची, तो वे शेशाद्री को नही पहचान पाए थे ।
मीनाक्षी अब बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं और फिलहाल अपने पति और बच्चों के साथ अमेरिका में रह रही हैं।
ट्वीटर पर मीनाक्षी की तस्वीर पोस्ट करते हुए अभिनेता ने लिखा, कोई अनुमान लगा सकता है कि यह कौन हैं ? मैं एक बार इन्हें नही पहचान पाया था। क्या बात है, 30 मिनटों में कोई हिट नही।

जब उनके 24,700 प्रशंसकों ने सही अनुमान लगाया तब रिषी ने लिखा, 99 फीसदी लोगों ने सही अनुमान लगाया।

मीनाक्षी शेशाद्री जब भी मुंबई आती हैं हमलोगों से मिलती हैं।