CineGram: हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक कई सुपरस्टार रहे हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई और मायानगरी मुंबई जैसी जगह में नाम के साथ-साथ दौलत और शोहरत भी कमाई। हालांकि, बी टाउन में कुछ ऐसे भी सेलेब्स रहे हैं, जिन्होंने नाम और पैसा तो खूब कमाया, लेकिन अपने आखिरी वक्त में कई तकलीफों से गुजरे और पाई-पाई तक को मोहताज हो गए। इस लिस्ट में मीना कुमारी से लेकर एके हंगल जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

मीना कुमारी

‘पाकीज़ा’, ‘बैजू बावरा’, ‘फूल और पत्थर’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मीना कुमारी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बेहद कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस को शराब की लत थी, जिसकी वजह कमाल अमरोही से साथ साथ उनका रिश्ता खराब बताया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, जिंदगी के आखिरी वक्त में मीना कुमारी के पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं बचे थे।

एके हंगल

फेमस फिल्म शोले के इमाम चाचा यानी एके हंगल तो सभी को याद होंगे, अगर नहीं याद है तो ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई…’, ये डायलॉग सुनकर तो जरूर याद आ जाएंगे। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया और एक अलग पहचान बनाई। हालांकि, नाम और शोहरत होने के बावजूद भी उन्हें अपने आखिरी दिनों में आर्थिक परेशनियों का सामना करना पड़ा था। एक समय के बाद वह बीमार रहने लगे थे और उनके पास अपने इलाज तक के पैसे नहीं थे।

भारत भूषण

फिल्म बैजू बावरा में मीना कुमारी के साथ भारत भूषण भी नजर आए थे, जिन्होंने अपने बेहतीन अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बनाया। मीना कुमारी की तरह ही भारत को भी अपने आखिर वक्त में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि उन्होंने अपनी कार तक बेच दी थी, लेकिन आखिर में पैसों की तंगी से जूझते हुए उनकी मौत हो गई।

विमी

फिल्म हमराज से रातों रात सुपरस्टार बनी एक्ट्रेस विमी अमीर परिवार में पैदा हुई थी। वहीं, उनके पति भी बिजनेसमैन थे। विमी के ससुराल वालों को उनका फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था, लेकिन उनके पति ने उन्हें सपोर्ट किया। सब कुछ अच्छा चलने के बाद वक्त ने कुछ ऐसी करवट ली कि एक्ट्रेस का फिल्मी करियर खत्म हो गया। यहां तक कि उनके पति का बिजनेस भी चौपट हो गया।

यह सब होने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। ऐसे में एक्ट्रेस को शराब की लत लग गई और इसी लत की वजह से उन्हें गंभीर बीमारी भी हो गई। ऐसा कहा जाता है कि विमी के आखिरी समय में उनका अंतिम संस्कार करने वाला भी कोई नहीं था।