पी-टाउन बेबी एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विनर बनने के बाद और भी अधिक सुर्खियों में आ गए हैं। पहले वह कपिल शर्मा के शो में गए, जहां उन्होंने अपने रैप से सबका दिल खुश कर दिया। इसके बाद अब खबर आ रही है कि वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ भी करने वाले हैं। स्टैन को कई बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। वह साजिद खान के साथ मिलकर भी काम कर सकते हैं।
खतरों के खिलाड़ी करेंगे स्टैन
बिग बॉस खबरी ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है कि एमसी स्टैन को Khatro Ke Khiladi के लिए अप्रोच किया गया है। वह 13वें सीजन में नजर आ सकते हैं। हालांकि इसमें किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही स्टैन की तरफ से इसपर कोई बयान आया है। इसके अलावा कहा ये भी जा रहा है कि प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है।
लॉकअप का भी मिला ऑफर
बताया ये भी जा रहा है कि एमसी स्टैन को कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप सीजन 2’ के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि इसपर भी स्टैन की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि उन्हें एक ऑर रिएलिटी शो ऑफर किया गया है।

बता दें कि जल्द ही रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग शुरू होने वाली है। वह इसके लिए कंटेस्टेंट ढूंढने बिग बॉस में भी गए थे और शालीन भनोट ने टास्क जीतकर साबित कर दिया था कि वह इस शो के लिए परफेक्ट हैं। लेकिन जैसे ही रोहित शेट्टी ने उन्हें बताया कि वह उन्हें शो में लेकर जाएंगे, शालीन ने इस ऑफर को मना कर दिया।
शिव ठाकरे Khatron Ke Khiladi में करेंगे स्टंट
अब तक खतरों के खिलाड़ी के फाइनलिस्ट में शिव ठाकरे का नाम सामने आ रहा है। खुद शिव ठाकरे ने मीडिया को बताया कि वह इस शो को कर रहे हैं। इनके अलावा हाल ही में कुछ और लोगों का नाम इस शो के लिए सामने आ रहा है। दिशा परमार, नकुल मेहता और लॉकअप के विनर मुनव्वर फारुकी खतरों के खिलाड़ी में दिख सकते हैं।