साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि 7 फरवरी को इस मूवी को फिर से 9 साल बाद थिएटर्स में रिलीज किया गया है। री-रिलीज के दौरान फिल्म को ओरिजनल रिलीज से ज्यादा प्यार मिल रहा है और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई करती हुई दिखाई दे रही है। इस मूवी में मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे ने लीड रोल प्ले किया था। अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कई चीजें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इस मूवी के बाद उन्हें 3 भारतीय फिल्में और ऑफर हुई थीं, लेकिन बाद में उन्हें वह छोड़नी पड़ी।

9 साल बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल, मावरा होकेन ने हाल ही में फरीदून शाहरयार को वीडियो इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने यह खुलासा किया कि उन्होंने 3 इंडियन फिल्में साइन की थीं, लेकिन कई अलग कारणों से उन्हें उन प्रोजेक्ट से हटना पड़ा। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि मैंने यह तय किया था कि मैं इसके बारे में नहीं बात करना चाहती। क्योंकि जब आप कोई फिल्म या ड्रामा का हिस्सा बनने में असमर्थ होते हैं, तो उस प्रोजेक्ट पर बात करने का अधिकार उन लोगों को होता जो उसका हिस्सा हैं।

CineGram: ‘मेरी पत्नी से मेरा मतलब…’, जब राज कपूर ने नरगिस संग अपने रिश्तों को लेकर की थी बात, बताया क्यों नहीं की उनसे शादी

‘सनम तेरी कसम’ की सक्सेस पर क्या बोलीं मावरा

मावरा ने फिल्म में सुरु का किरदार निभाया था और अब उन्होंने इसकी सफलता पर खुशी जाहिर की। इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि अगर इस मूवी 9 साल बाद ऐसे नंबर हासिल किए हैं, तो मुझे यकीन है कि यह मेरे पति के लक का असर है। क्योंकि, तब से लेकर अब तक बस यही बदलाव आया है। यह पहले से थी और बाकी सब चीजें भी पहले से थी, लेकिन अब अचानक पॉपुलर हो गई। मुझे सच में लगता है कि यह मेरी शादी की किस्मत है, क्योंकि इसकी तारीख भी आसपास ही हैं।

वहीं इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसके सीक्वल पर काम करने की भी इच्छा जाहिर की। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर वो नहीं कर पाती तो भी उन्हें दुख नहीं होगा। बता दें कि री-रिलीज में इस मूवी ने अभी तक 36 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

OTT Adda: इस हफ्ते ओटीटी पर आएगी एंटरटेनमेंट की सुनामी, ‘क्राइम बीट’ से ‘डाकू महाराज’ तक ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज