Mastram: MX Player में मस्तराम वेब सीरीज इस वक्त खूब चर्चा में बनी हुई है। ‘मस्तराम’ में (मेन लीड) राजाराम के किरदार में अंशुमन झा हैं। अंशुमन झा को इस वेब सीरीज से दर्शकों के बीच एक खास पहचान मिली है।

अंशुमन बताते हैं- कि वह बचपन से ही एक्टिंग के क्षेत्र में कुछ करना चाहते थे। 16 साल की उम्र में ही वह एक्टिंग के प्रति जिज्ञासा भरी नजरों से देखते थे। तभी उन्होंने एक्टिंग सीखने का मन बना लिया। सिर्फ 16 साल की उम्र में ही वह इंडियन थिएटर डायरेक्टर और टीचर बैरी जॉन के पास एक्टिंग सीखने जा पहुंचे थे। लेकिन उस वक्त छोटी उम्र होने के कारण वहां से भगा दिया गया था। जानिए फिर क्या हुआ?

जोश टॉक्स में अंशुमन बताते हैं- ‘ ये 16 साल के लड़के की कहानी है, जो दिल्ली में 11वीं कक्षा में था। बैरी जॉन नाम (Barry John) के एक बहुत बड़े नामी एक्टिंग गुरू हैं। उनका इंस्टीट्यूट उस वक्त दिल्ली, नोएडा में इमागो करके हुआ करता था। तो उस 16 साल के लड़के ने उस इंस्टीट्यूट में एडमिशन पाने के लिए बार-बार कोशिश की। हर बार उसे भगा दिया जाता था, ये कहकर कि वह अभी सिर्फ 16 साल का है। ये कोर्स एडल्ट्स के लिए है जब तुम 18 साल के हो जाओगे तब वापस आना। ये उसके साथ तीन बार हुआ, उस वक्त वह 11वीं में पढ़ रहा था।’

अंशुमन आगे बताते हैं- ‘एक साल के बाद वह लड़का फिर वहां गया और इस बार उसकी मुलाकात बैरी से हुई। बैरी ने उसे समझाया कि तुम 17 साल के हो। 18 साल में वापस आना। इतनी जल्दी क्या है? तभी लड़का बैरी से कहता है-अगले साल वो बॉम्बे शिफ्ट हो जाएगा। क्योंकि उसे एक एक्टर बनना है। St. Xavier’मुंबई में वह आगे की पढ़ाई करेगा। तो ऐसे में उसे ये कोर्स अभी करने दिया जाए। ये सुन कर बैरी ने 10 सेकिंड का पॉज लिया, उस पॉज को मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकता। क्योंकि वह लड़ाक मैं ही हूं। इसके बाद उन्होंने मुझे मौका दिया 17 साल की उम्र में वह कोर्स करने का।’