Mastiii 4 vs 120 Bahadur Box Office Collection Day 1: ये शुक्रवार मूवी लवर्स के लिए काफी अच्छा रहा, क्योंकि इस दिन दो बिल्कुल अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हुईं। एक थी फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ जो सैनिकों की कहानी है और दूसरी एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’। भले ही ये फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनकी लगभग बराबर की टक्कर है।

हले दिन कैसा रहा हाल?

दोनों ही फिल्मों ने एक ही रेंज में शुरुआत की। हालांकि, ‘मस्ती 4‘ की शुरुआत बेहतर होने की उम्मीद थी क्योंकि यह एक फ्रैंचाइज़ी फिल्म है और सिंगल स्क्रीन दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। मगर ऐसा हो नहीं पाया। वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में ‘120 बहादुर’ ने सुर्खियां बटोरीं क्योंकि यह सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि के तौर पर देश भर के सिनेमाघरों में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म है। हालांकि, अपने दमदार ट्रेलर के बावजूद, यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम रही। रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित इस मिलिट्री ड्रामा फिल्म ने ‘मस्ती 4’ से बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी।

ओपनिंग डे कलेक्शन

लेकिन यह थोड़ा पीछे रह गई, शायद इसलिए क्योंकि ‘मस्ती 4’ को एक जानी-मानी फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा होने का फायदा है। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, कम दर्शकों के कारण देश भर में इसके कई शो रद्द कर दिए गए, जो निराशाजनक है। सैकनिल्क के अनुसार, ‘120 बहादुर’ ने पहले दिन 2.35 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, ‘मस्ती 4’ ने 2.50 करोड़ रुपये कमाए। जहां दोनों फिल्मों ने पहले दिन यह आंकड़ा पार किया, वहीं ‘दे दे प्यार दे’ ने आठवें दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए।

यह भी पढ़ें: ‘जो 4 वाक्य खुद से नहीं बोल पा रहे…’ विकास दिव्यकीर्ति ने फिर कसा फिल्म स्टार्स पर तंज? बोले- टेली प्रॉम्पटर से….

अब तक, 120 बहादुर को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, यानी संभावना है कि फिल्म वीकेंड तक अच्छी कमाई कर लेगी और इसका लाइफटाइम कलेक्शन भी बेहतर हो सकता है। हालांकि ‘मस्ती 4’ की शुरुआत को देखते हुए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

क्या है ‘120 बहादुर’ की कहानी?

‘120 बहादुर’ एक भारतीय हिंदी ऐतिहासिक वॉर फिल्म है, जिसका निर्देशन रजनीश ‘रजी’ घई ने किया है और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शहीद सिंह की भूमिका निभाई है, जबकि राशी खन्ना ने शहीद सिंह की पत्नी शगुन कंवर की भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘इसी मकसद से आया हूं…’ बिग बॉस के घर में दीपक चाहर ने खोली बहन मालती की पोल

‘मस्ती 4’ की कहनी?

‘मस्ती 4’ की स्टार कास्ट में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, अरशद वारसी, तुषार कपूर, नरगिस फाखरी, एलनाज नौरोजी, श्रेया शर्मा और रूही सिंह शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है, जबकि इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, उमेश बंसल, अशोक ठकेरिया, शिखा अहलूवालिया और ए झुनझुनवाला ने प्रोड्यूस किया है।