तीन किस्तों के बाद, आखिरकार निर्माताओं ने ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें एक बार फिर रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय की मजेदार तिकड़ी देखने को मिलने वाली है। ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर इसके पिछले किसी भी पार्ट से जुड़ा हुआ नहीं है, मगर उसी फॉर्मूले पर आधारित है।

ट्रेलर की शुरुआत में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय को शादी में फंसे हुए और इससे बाहर निकलने की तलाश में दिखाया गया हैं। थोड़े गाने और म्यूजिक के बाद होती है अरशद वारसी की एंट्री। उन्हें कैमियो रोल में दिखाया है और वो इन तीनों को ‘लव वीजा’ के बारे में बताते हैं। इस वीजा का मतलब है कि वो शादीशुदा होने के बावजूद बाहर किसी के भी साथ मस्ती कर सकते हैं। बस अरशद वारसी की सलाह के बाद तीनों की लाइफ में मुसीबतें शुरू हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘मुझसे अकेले में आकर फ्लर्ट करती है’, अभिषेक बजाज ने तान्या मित्तल के लिए कह दी ये बात, शहबाज ने खोले इन्फ्लुएंसर के राज

ट्रेलर में तुषार कपूर को भी दिखाया है, उनके लुक से पता लगता है कि उन्होंने एक गैंगस्टर का रोल निभाया है। मेकर्स ने ट्रेलर जारी करते हुए लिखा, “इस साल ‘मस्ती 4’ धमाल और गोलमाल से भरपूर है! हंसी, प्यार और मस्ती के एक रोमांचक सफर के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि हमारी तिकड़ी और भी शरारत, कन्फ्यूजन और देसी कॉमेडी के साथ लौट रही है! हंसते-हंसते लोटपोट हो जाइए, लड़के वापस आ गए हैं!”

‘मस्ती 4’ का कॉन्सेप्ट 2011 की फिल्म ‘हॉल पास’ से काफी मिलता-जुलता है, जिसमें दो पतियों को अपनी शादी में गिल्ट फ्री पास मिलते हुए दिखाया गया था। ‘मस्ती’ फ्रैंचाइजी निर्देशक इंद्र कुमार द्वारा निर्मित मस्ती फ्रैंचाइजी है, जो एक हिंदी एडल्ट कॉमेडी सीरीज है। इसके पहले के पार्ट्स में भी विवेक, रितेश और आफताब को ही दिखाया है। 

यह भी पढ़ें: ‘ये फाइल्स और पाइल्स को मिल रहे’- ममूटी को नेशनल अवॉर्ड न देने पर प्रकाश राज ने सरकार को घेरा

‘मस्ती’ (2004) से शुरू होकर, ‘ग्रैंड मस्ती’ (2013) और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016) के बाद, ये फिल्में तीन शादीशुदा दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जो अपनी रोज की जिंदगी से बाहर रोमांच की तलाश में हैं।