Mastiii 4 Box Office Collection Day 1 Prediction: साल 2004 में आई एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती’ का चौथा पार्ट ‘मस्ती 4’ भी रिलीज हो चुका है। इसमें भी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी ने लीड रोल में हैं। फैंस इसका थिएटर में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और 21 नवंबर को इसने बडे पर्दे पर दस्तक दे दी। सोशल मीडिया पर तो इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन आइये जानिए बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इसका क्या हाल रहने वाला है। साथ ही ये भी जानते हैं कि क्या ये चौथी किश्त पिछली तीनों किश्तों को टक्कर दे पाएगी।

फिल्मीबीट के मुताबिक फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जायसवाल ने बताया कि ‘मस्ती 4‘ अपने पहले दिन 4-4.5 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। वहीं बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म 2-3 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि फिल्म को शनिवार और रविवार का फायदा हो सकता है।

फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया था, जो 4 नवंबर को रिलीज हुआ था और इसे 26 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ‘मस्ती 4’ का निर्माण ए झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठाकेरिया, विवेक आनंद ओबेरॉय, शोभा कपूर और एकता कपूर ने जी स्टूडियोज, वेवबैंड प्रोडक्शन, मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले किया है। हालांकि इस फिल्म के बजट को लेकर पुख्ता जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, मगर उम्मीद है कि ये एक हिट होने वाली है।

यह भी पढ़ें: ‘शपथ नहीं बिहार की बर्बादी की प्रतिज्ञा ली है’, नीतीश कुमार पर फिर नेहा सिंह राठौर ने कसा तंज

मस्ती के बाकी पार्ट्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मस्ती

मस्ती फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म, मस्ती’ 2004 में रिलीज हुई थी और ये एक हिट साबित हुई थी। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित ये फिल्म 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने ग्लोबली 34.14 करोड़ रुपये कमाये थे। जबकि भारत में इसने 20.26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

ग्रैंड मस्ती

‘मस्ती’ फिल्म का दूसरा पार्ट ‘ग्रैंड मस्ती’ था, जो 2013 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इसका बजट 35 करोड़ रुपये बताया गया और इस फिल्म ने दुनिया भर में 145 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, भारत में फिल्म ने 102.2 करोड़ रुपये कमाये थे और विदेशों में इसने 14.38 करोड़ रुपये कमाये।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी, शाहरुख और सलमान खान के घर खाना बना चुका है दिल्ली का ये छोले-भटूरे वाला, बताया अंदर से कैसा है एंटीलिया

ग्रेट ग्रैंड मस्ती

फिल्म का तीसरा पार्ट ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ 2016 में रिलीज हुआ था। इसका निर्देशन भी इंद्र कुमार ने किया था और इसकी स्टारकास्ट भी ये ही थी। रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी के साथ इस फिल्म में पूजा बनर्जी, उर्वशी रौतेला थे। हालांकि ये एक बड़ी हिट साबित नहीं हुई थी। Sacnilk के अनुसार, 38 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 20.25 करोड़ रुपये की कमाई की। भारत में इसकी कुल कमाई 13.72 करोड़ रुपये रही, जबकि विदेशों में इसने 1.73 करोड़ रुपये कमाए।