Masterchef India 7: मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7 के फिनाले में अभी कुछ दिन बचा है, लेकिन उससे पहले ही विनर की तस्वीर लीक हो गई है। लीक तस्वीर में नयनज्योति सैकिया मास्टरशेफ इंडिया 7 की ट्रॉफी उठाए दिख रहे हैं। फैंस इस जीत से खुश हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नयनज्योति सैकिया कुक नहीं बनना चाहते हैं उनकी कुकिंग जर्नी बेहद इंट्रेस्टिंग रही है। आइए जानते हैं।

मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7 के विजेता नयनज्योति सैकिया 26 साल के हैं, उन्होंने खुद से ही खाना बनाना सीखा और खुद से ही कई रेसिपीज का इजाद भी किया है। सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना, गरिमा जैन और रणवीर बराड़ द्वारा जज किए जाने वाले लोकप्रिय कुकरी शो मास्टरशेफ इंडिया 7 का हिस्सा बनने के पीछे भी दिलचस्प कहानी है।

शेफ विकास खन्ना ने नयनज्योति सैकिया को खोजा था

नयनज्योति सैकिया को शेफ विकास खन्ना ने खोजा था जो खाना पकाने के कौशल से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने असम में उनके गांव जाने और उनसे मिलने का फैसला किया। नयनज्योति सैकिया अपने व्यंजनों में बहुत सारी चाय की पत्तियों और अन्य जैविक चीजों का इस्तेमाल किया करते थे और उस रेसिपी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया करते थे। नयनज्योति सैकिया असम में अपने पिता के साथ चाय की खेती भी किया करते थे। अब नयनज्योति अपने कुकिंग कौशल से दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर फेमस हैं नयनज्योति सैकिया

जब शेफ विकास खन्ना असम में नयनज्योति सैकिया से मिले, तो उनके पिता उनके कुकरी टीवी शो में भाग लेने के खिलाफ थे। लेकिन शेफ विकास खन्ना ने उनके पिता को शो के लिए मना लिया। नयनज्योति सैकिया के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं उन्हें फोटोग्राफी के साथ घूमने का शौक भी है।