मास्टरशेफ इंडिया 7 अपने आखिरी पढ़ाव पर पहुंच चुका है। शो का ग्रैंड फिनाले 31 मार्च को होने वाला है। दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। ये शो देश भर के दर्शकों के बीच बहुत हिट रहा है। इस शो में भारत के कोने-कोने से कई प्रतिभाशाली लोग आकर अपना कौशल दिखा रहे हैं।
फिनाले से पहले कुछ ही एपिसोड बचे हैं और फाइनल सात को चुन लिया गया है। बचे हुए कंटेस्टेंट्स के बीच चैलेंज बढ़ता ही जा रहा है। खबर आ रही है कि शो के विनर असम के नयनज्योति सैकिया बन गए हैं। हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि हीं हो पाई। इसी बीच सातवें ही सीजन के एक्स कंटेसटेंट ने कन्फर्म कर दिया है कि विनर नयनज्योति ही हैं।
Siasat.com के साथ बात करते हुए मास्टर शेफ के एक्स कंटेस्टेंट ने पुष्टि की है, नयनज्योति इस सीजन के विजेता हैं। अगर इस जानकारी पर विश्वास किया जाए, तो इस प्रतिभाशाली शेफ ने कड़ी टक्कर देकर ये शो जीत लिया है। मास्टरशेफ इंडिया 7 के जज स्टार शेफ रणवीर बरार, गरिमा अरोड़ा और विकास खन्ना हैं।
बता दें कि शो के जजों पर पहली बार बायस होने का आरोप लग रहा है। सोशल मीडिया पर जजेस को लेकर चर्चा हो रही है। दर्शकों का कहना है कि गुरकीरत सिंह ग्रोवर और अरुणा विजय को लेकर जजेस बायस्ड हैं।
नयनज्योति के विनर बनने की खबर की जनसत्ता.कॉम पुष्टि नहीं करता। 31 मार्च को इस बात का खुलासा हो जाएगा कि शो को आखिरकार कौन जीता। फिलहाल जजेस को इंप्रेस कर पाना उनके लिए और भी मुश्किल होता जा रहा है। शो का फॉर्मेट है कि अगर जज आपकी कुकिंग और उसे परोसने के तरीके से खुश नहीं होते तो आप डेंजर जोन में आ जाते हैं।