इन दिनों पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों की ओर से अजीबो गरीब बयानबाजी सामने आ रही है। पहले अब्दुल रज्जाक की ओर से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर भद्दी टिप्पणी की गई थी। ये मामला शांत हुआ नहीं था कि अब रमीज राजा से जुड़ा बेतुका मामला सामने आया है। ये मामला हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता और उनके पूर्व प्रेमी वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से जुड़ा है। इसलिए उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने रमीज राजा को जमकर फटकार लगाई है।
ये है पूरा मामला
दरअसल एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला गेस्ट नीना गुप्ता और विवियन के रिश्ते पर रेसिस्ट टिप्पणी करती दिखीं। उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस और उनके प्रेमी को लेकर कहा, “जो खुद को समझती हैं मलिका-ए-आलिया, उनको मिलता है मिस्टर कालिया।” वहां बैठे रमीज रजा इसपर ठहाके मारकर हंसते दिखे। ये बात मसाबा गुप्ता को जरा भी पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनको खरी खोटी सुनाई है।
मसाबा ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है। जो है, “प्रिय रमीज राजा (सर) ग्रेस एक ऐसा गुण है जो बहुत कम लोगों में होता है। मेरे पिता, मां और मेरे पास यह बहुत अधिक है। आपके पास नहीं है। पाकिस्तान में नेशनल टीवी पर आपको उस बात पर हंसते हुए देखकर दुख हो रहा है, जिस पर लगभग 30 साल पहले दुनिया ने हंसना बंद कर दिया था। भविष्य में कदम रखें। हम तीनों अपनी गर्व से यहां हैं। #ramizraja
मसाबा गुप्ता ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। वहां उन्होंने इस पोस्ट में कुछ और चीजें जोड़ी हैं। लगभग 2024 आ चुका है, फर्क नहीं पड़ता आप कौन हो, मैं आपको नस्लवादी ही कहूंगी और नेशनल टीवी पर मेरी मां का मजाक उड़ा रहे हो। ऐसा तो होने नहीं दूंगी, ये अब भी मेरी लड़ाई है।”

आपको बता दें कि इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 चल रहा है और भारत पाकिस्तान को बुरी तरह हरा चुका है। इस बीच पाकिस्तान की ओर से काफी अजीब टिप्पणियां सुनने को मिल रही हैं। अब्दुल रज्जाक की ऐश्वर्या पर भद्दे कमेंट से पहले शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, वकार यूनुस भी पहले भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं।