एक ही नाम के दो या उससे अधिक शख्स का होना तो आम बात है। बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में आपको ऐसे कई एक्टर्स मिल जाएंगे, जिनके एक जैसे नाम हैं। लेकिन, सेम नाम होने की वजह से इसका फायदा दूसरे को मिल जाएगा या वो उठा लेगा इसके बारे में कम ही सुना होगा। ऐसा ही एक केस राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आया है, जो कि बॉलीवुड और टीवी एक्टर का है। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर के नाम का इस्तेमाल करके टीवी एक्टर ने सारा क्रेडिट ले लिया। इसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। ये विवाद राघव तिवारी नाम के दो एक्टर्स के बीच का है। चलिए बताते हैं डिटेल में…
दरअसल, मामला प्रोफाइल हाईजैकिंग और परसोनेशन का है। जयपुर से राघव तिवारी नाम के दो एक्टर ताल्लुक रखते हैं। एक राघव वो हैं, जिन्होंने ‘चलो दिल्ली’, ‘मैरी कॉम’, ‘पुष्कर लॉज’ और ‘रणथंभौर’ जैसी फिल्मों और ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’, ‘द ट्रायल’ और ‘जेंगाबुरु द कर्स’ जैसी वेब सीरीज में काम किया है। वहीं, दूसरे एक्टर राघव तिवारी टीवी के अभिनेता हैं। उन्होंने ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ में काम किया है। ऐसे में मामले का खुलासा हुआ है कि जो टीवी एक्टर राघव हैं, उन्होंने सीनियर एक्टर राघव के काम को अपना बताकर कई प्रतिष्ठित मीडिया वेबसाइट्स पर अपने आर्टिकल छपवाए, साथ ही मूवी रेटिंग वेबसाइट आईएमडीबी (IMDB) पर भी ‘मैरी कॉम’ फेम एक्टर की प्रोफाइल को भी अपना बताकर क्लेम किया। इस संबंध में जानकारी सामने आने के बाद मैरी कॉम फेम राघव तिवारी ने जयपुर के शिप्रा पथ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
अगर मामले के खुलासे के बारे में बात की जाए कि इसके बारे में कैसे पता चला है तो साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान जब ‘मैरी कॉम’ फेम एक्टर राघव तिवारी जयपुर आए तो इसी दौरान जूनियर राघव तिवारी को ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ सीरियल मिला। इस शो के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कई प्रतिष्ठित मीडिया वेबसाइट को इंटरव्यूज में गलत जानकारी शेयर की। एक्टर ने बताया कि उन्होंने ही ‘मैरी कॉम’ समेत कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन बाद में सीनियर एक्टर राघव को उनकी किसी दोस्त ने टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे एक आर्टिकल का लिंक शेयर किया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। तब ‘मैरी कॉम’ फेम एक्टर ने जूनियर राघव से संपर्क किया और इसे ठीक कराने के लिए रिक्वेस्ट की। जूनियर एक्टर ने इस बात को स्वीकार करते हुए उसे जल्द हटवाने का आश्वासन भी दिया। लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी जब ऐसा नहीं हुआ तो सीनियर आर्टिस्ट ने मामला थाने में दर्ज कराया।
गलत जानकारी दे रहे टीवी एक्टर
फिल्म ‘मैरी कॉम’ फेम एक्टर राघव तिवारी को इसकी जानकारी मिली कि सीरियल ‘गुड न्यूज’ फेम एक्टर राघव इंडस्ट्री में भी गलत जानकारी शेयर कर रहे हैं। वो सीनियर एक्टर की फिल्मों और वेब सीरीज को अपना बता रहे हैं। वो सबसे कहते फिर रहे हैं कि उन्होंने सभी में काम किया है। इस मामले में कास्टिंग डायरेक्टर के साथ जूनियर आर्टिस्ट का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि, अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।