विक्की कौशल और कृति सनोन हाल ही में ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में नजर आए। इस एपिसोड में रिश्ते और शादी को लेकर ढेर सारी बातें हुई। इस दौरान काजोल ने बताया कि उनका मानना ​​है कि शादियों की एक एक्सपायरी डेट होनी चाहिए और उन्हें रिन्यू करने का ऑप्शन भी होना चाहिए।

शो के ‘दिस ऑर दैट’ सेगमेंट में ट्विंकल ने पूछा, “शादी की एक एक्सपायरी डेट और रिन्यूअल का ऑप्शन होना चाहिए?” इस पर कृति, विक्की और ट्विंकल ने खुद भी असहमति जताई, जबकि काजोल ने सहमति जताई और कहा ऐसा ऑप्शन होना चाहिए। इस पर ट्विंकल ने कहा, “नहीं, ये शादी है, कोई वॉशिंग मशीन नहीं।”

इसका जवाब देते हुए काजोल ने कहा, “मुझे तो बिल्कुल ऐसा ही लगता है। क्या पता सही समय पर सही इंसान से शादी हो जाए? तो, आपके पास रिन्यूअल का विकल्प होना चाहिए। और अगर कोई एक्सपायरी डेट है, तो हमें ज्यादा समय तक परेशान नहीं होना पड़ेगा।”

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे अमिताभ बच्चन? गाड़ी ड्राइव करते हुए वायरल हुआ वीडियो

इस सेगमेंट में एक और सवाल आया कि क्या पैसे से खुशियां खरीदी जा सकती हैं? ट्विंकल तुरंत मान गईं। हालांकि, काजोल इससे सहमत नहीं थीं और उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि आपके पास कितना भी पैसा हो। कभी-कभी, मुझे भी लगता है कि पैसा एक बाधा है। जो आपको सिर्फ खुश रहने का आइडिया दे सकता ह।” थोड़ी देर की उलझन के बाद, कृति ने माना कि पैसे से कुछ हद तक खुशी खरीदी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘मैंने सारी उम्मीदें खो दी थीं’, अवॉर्ड पाने की उम्मीद में हर साल नया सूट सिलवाते थे धर्मेंद्र, लेकिन कभी…

खेल के एक राउंड में, ट्विंकल खन्ना ने कहा, “सबसे अच्छे दोस्तों को एक-दूसरे के एक्स को डेट नहीं करना चाहिए।” उन्होंने काजोल के कंधों पर हाथ रखा और हरे बॉक्स में खड़े होकर कहा, “हमारा एक एक्स कॉमन है, लेकिन हम बता नहीं सकते।” काजोल ने तुरंत उन्हें “चुप रहने” को कहा ताकि आगे कुछ भी न बताया जाए।