Marjaavaan , motichoor chaknachoor Box Office Collection Day 1 Updates: कल यानी 15 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मरजावां’ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘मोतीचूर चकनाचूर’ रिलीज हुई है। मसालेदार रोमांटिक एक्शन से भरपूर फिल्म ‘मरजावां’ भारी-भरकम डायलॉगबाजी से भरपूर है। पहले दिन फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी दर्शक पहुंचे और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.03 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं रिपोर्टस की मानें तो फिल्म मोतीचूर चकनाचूर ने पहले दिन 4 करोड़ के आस-पास की कमाई की है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘मरजावां’ के आगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘मोतीचूर चकनाचूर’ भी रिलीज हुई दोनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला जरुर देखने को मिला लेकिन ज्यादातर लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसकी बड़ी वजह ये है कि फिल्म के गाने काफी शानदार हैं। इसके अलावा वो लोग इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं जिन्होंने पहले रितेश और सिद्धार्थ की एक विलेन पसंद की थी।
वहीं हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते तक 76 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। वहीं अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 का भी धमाका जारी है फिल्म ने 22वें दिन शानदार बिजनेस करते हुए 200 करोड़ का आकाड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने अब तक 205.18 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। आइए जानते हैं सिनेमाघरों में कैसा है इन फिल्मों का हाल, और कैसा है कमाई को लेकर लोगों का रिएक्शन..
एक विलेन में जहां सिद्धार्थ और रितेश अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में थे वहीं मरजावां में दोनों ही एक्टर पिछली फिल्म की तुलना में फीके नजर आए।
तारा सुतारिया ने 'स्टूडेंट्स ऑफ द इयर' से डेब्यू किया था इस फिल्म में उनका किरदार काफी ग्लैमरस था। फिल्म मरजावां में तारा बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं जिसको देखकर फैंस उनके दीवाने होते जा रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ की फिल्में एक के बाद एक पिटती चली जा रही हैं। हाल ही में सिड की फिल्म जबरिया जोड़ी भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी जिसके बाद लगातार मिल रही नाकामयाबी से सिड काफी सदमें में चले गए थे। ऐसे में सिड की सारी उम्मीद मरजावां से है।
तारा सूतारिया दिव्यांग लड़की का किरदार निभा रही है, जो बोल और सुन नहीं सकती लेकिन उसे सिद्धार्थ से प्यार हो जाता है जिसके बाद कहानी में नया मोड़ आता है जब रकुल को भी सिद्धार्थ के प्यार में पड़ जाती है।
मरजावां फिल्म को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा के लव, रिवेंज और फाइट सीन की तारीफ हो रही है वहीं निगेटिव रोल में रितेश देशमुख ने इस मूवी को जबरदस्त एनर्जी दे दी है।
अनिता यानि आथिया शेट्टी विदेशी दूल्हे से ब्याह रचाकर विदेश में बसना चाहती है लेकिन बार-बार उसे इस मोर्चे पर नकामयाबी मिलती है जिसके चलते वो अपनी मौसी की सलाह पर उसकी अपने पड़ोसी पुष्पिंदर त्यागी यानि नवाज से निकाह कर लेती है। पुष्पिंदर की उम्र 36 साल हो चुकी है, और अब वह अपने जीवन के अकेलेपन को दूर करना चाहता है जिसके लिए वह किसी भी लड़की से शादी करने को तैयार है।
नवाज की मोतीचूर चकनाचूर और सिद्धार्थ की मरजावां के बीच शनिवार और रविवार के दिन बॉकस ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। अब देखना होगा कि इन दोनों फिल्मो में से कौन सी फिल्म वीकेंड पर बाजी मारती है। फिलहाल दर्शकों का रुझान मरजावां की ओर ज्यादा दिख रहा है।
फिल्म देखने के बाद फैंस रितेश की खूब तारीफें कर रहे हैं। रितेश देशमुख की अदाकारी के लिए लोग कह रहे हैं कि 'आप कैसे अपनेआप को इस तरह के कैरेक्टर में ढाल लेते हैं। मालूम हो कि फिल्म में रितेश एक बोने किरदार में नजर आ रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म मरजावां की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तरह तरह के रिव्यू सामने आ रहे हैं जिसके मुताबिक यह फिल्म एक फुलटू मसाला फिल्म साबित हो रही है..
फैमिली ड्रामा फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में दो पड़ोसियों की कहानी को समेटा गया है। फिल्म के छोटे-छोटे पल ऐसे दौर में ले जाते हैं जिन्हें हम धीरे-धीरे पीछे छोड़ते जा रहे हैं। फिल्म में हंसाने की भी कोशिश बहुत ही प्यारे पलों से की गई है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
बड़े पर्दे पर सिद्धार्थ और तारा सुतारिया को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
मूवी पंडितों की मानें तो फिल्म वीकेंड पर शानदार बिजनेस कर सकती है। फिल्म ने जहां अपने पहले दिन 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए अच्छी शुरुआत की है वहीं इस शनिवार और रविवार फिल्म के अच्छे बिजनेस की उम्मीद की जा रही है।
फिल्म एक विलेन की सफलता के बाद एक बार फिर से सिद्दार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख ने फिल्म मरजावां से बड़े पर्दे पर दस्तक दी है। इस फिल्म में भी एक विलेन के ही तरह रितेश देशमुख विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं।