Marjaavaan , motichoor chaknachoor Box Office Collection Day 1 Updates: कल यानी 15 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मरजावां’ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘मोतीचूर चकनाचूर’ रिलीज हुई है। मसालेदार रोमांटिक एक्शन से भरपूर फिल्म ‘मरजावां’ भारी-भरकम डायलॉगबाजी से भरपूर है। पहले दिन फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी दर्शक पहुंचे और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.03 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं रिपोर्टस की मानें तो फिल्म मोतीचूर चकनाचूर ने पहले दिन 4 करोड़ के आस-पास की कमाई की है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘मरजावां’ के आगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘मोतीचूर चकनाचूर’ भी रिलीज हुई दोनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला जरुर देखने को मिला लेकिन ज्यादातर लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म मरजावां की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसकी बड़ी वजह ये है कि फिल्म के गाने काफी शानदार हैं। इसके अलावा वो लोग इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं जिन्होंने पहले रितेश और सिद्धार्थ की एक विलेन पसंद की थी।

वहीं हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते तक 76 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। वहीं अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 का भी धमाका जारी है फिल्म ने 22वें दिन शानदार बिजनेस करते हुए 200 करोड़ का आकाड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने अब तक 205.18 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। आइए जानते हैं सिनेमाघरों में कैसा है इन फिल्मों का हाल, और कैसा है कमाई को लेकर लोगों का रिएक्शन..

Live Blog

16:28 (IST)16 Nov 2019
एक विलेन की तुलना में फीकी है फिल्म

एक विलेन में जहां सिद्धार्थ और रितेश अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में थे वहीं मरजावां में दोनों ही एक्टर पिछली फिल्म की तुलना में फीके नजर आए।

15:04 (IST)16 Nov 2019
तारा सुतारिया की है दूसरी फिल्म

तारा सुतारिया ने 'स्टूडेंट्स ऑफ द इयर' से डेब्यू किया था इस फिल्म में उनका किरदार काफी ग्लैमरस था। फिल्म मरजावां में तारा बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं जिसको देखकर फैंस उनके दीवाने होते जा रहे हैं।

14:38 (IST)16 Nov 2019
सिद्धार्थ मल्होत्रा को है मरजावां से काफी उम्मीद

बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ की फिल्में एक के बाद एक पिटती चली जा रही हैं। हाल ही में सिड की फिल्म जबरिया जोड़ी भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी जिसके बाद लगातार मिल रही नाकामयाबी से सिड काफी सदमें में चले गए थे। ऐसे में सिड की सारी उम्मीद मरजावां से है।

13:20 (IST)16 Nov 2019
इस किरदार में नजर आ रही हैं तारा

तारा सूतारिया दिव्यांग लड़की का किरदार निभा रही है, जो बोल और सुन नहीं सकती लेकिन उसे सिद्धार्थ से प्यार हो जाता है जिसके बाद कहानी में नया मोड़ आता है जब रकुल को भी सिद्धार्थ के प्यार में पड़ जाती है।

12:52 (IST)16 Nov 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी जानकारी
12:19 (IST)16 Nov 2019
मरजावां' की स्क्रीनिंग पर तारा सुतारिया पर ठहर गईं सबकी नजरें

12:13 (IST)16 Nov 2019
मरजावां रिलीज के बाद सिद्धार्थ के फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है

मरजावां फिल्म को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा के लव, रिवेंज और फाइट सीन की तारीफ हो रही है वहीं निगेटिव रोल में रितेश देशमुख ने इस मूवी को जबरदस्त एनर्जी दे दी है।

11:58 (IST)16 Nov 2019
कुछ इस तरह है फिल्म मोतीचूर चकनाचूर की कहानी

अनिता यानि आथिया शेट्टी विदेशी दूल्हे से ब्याह रचाकर विदेश में बसना चाहती है लेकिन बार-बार उसे इस मोर्चे पर नकामयाबी मिलती है जिसके चलते वो अपनी मौसी की सलाह पर उसकी अपने पड़ोसी पुष्पिंदर त्यागी यानि नवाज से निकाह कर लेती है। पुष्पिंदर की उम्र 36 साल हो चुकी है, और अब वह अपने जीवन के अकेलेपन को दूर करना चाहता है जिसके लिए वह किसी भी लड़की से शादी करने को तैयार है।

11:54 (IST)16 Nov 2019
मरजावां और मोतीचूर चकनाचूर में है कांटे की टक्कर

नवाज की मोतीचूर चकनाचूर और सिद्धार्थ की मरजावां के बीच शनिवार और रविवार के दिन बॉकस ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। अब देखना होगा कि इन दोनों फिल्मो में से कौन सी फिल्म वीकेंड पर बाजी मारती है। फिलहाल दर्शकों का रुझान मरजावां की ओर ज्यादा दिख रहा है।

11:48 (IST)16 Nov 2019
रितेश देशमुख की हो रही है जमकर तारीफ

फिल्म देखने के बाद फैंस रितेश की खूब तारीफें कर रहे हैं। रितेश देशमुख की अदाकारी के लिए लोग कह रहे हैं कि 'आप कैसे अपनेआप को इस तरह के कैरेक्टर में ढाल लेते हैं। मालूम हो कि फिल्म में रितेश एक बोने किरदार में नजर आ रहे हैं।

11:47 (IST)16 Nov 2019
जबरदस्त मसाला फिल्म है मरजावां

सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म मरजावां की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तरह तरह के रिव्यू सामने आ रहे हैं जिसके मुताबिक यह फिल्म एक फुलटू मसाला फिल्म साबित हो रही है..

11:42 (IST)16 Nov 2019
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की दिलचस्प केमेस्ट्री है फिल्म मोतीचूर चकनाचूर

फैमिली ड्रामा फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में दो पड़ोसियों की कहानी को समेटा गया है। फिल्म के छोटे-छोटे पल ऐसे दौर में ले जाते हैं जिन्हें हम धीरे-धीरे पीछे छोड़ते जा रहे हैं। फिल्म में हंसाने की भी कोशिश बहुत ही प्यारे पलों से की गई है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

11:36 (IST)16 Nov 2019
दर्शकों में फिल्म को लेकर बढ़ रहा है क्रेज

बड़े पर्दे पर सिद्धार्थ और तारा सुतारिया को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 

11:34 (IST)16 Nov 2019
वीकेंड पर फिल्म के बम्पर कमाई करने की उम्मीद

मूवी पंडितों की मानें तो फिल्म वीकेंड पर शानदार बिजनेस कर सकती है। फिल्म ने जहां अपने पहले दिन 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए अच्छी शुरुआत की है वहीं इस शनिवार और रविवार फिल्म के अच्छे बिजनेस की उम्मीद की जा रही है।

11:32 (IST)16 Nov 2019
सिनेमाघरों में लगी भीड़,सिद्धार्थ पहुंचे जनता का रिएक्शन देखने
11:29 (IST)16 Nov 2019
सिद्दार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख ने की साथ में दूसरी फिल्म

फिल्म एक विलेन की सफलता के बाद एक बार फिर से सिद्दार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख ने फिल्म मरजावां से बड़े पर्दे पर दस्तक दी है। इस फिल्म में भी एक विलेन के ही तरह रितेश देशमुख विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं।