बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का जिक्र होता है, तो रानी मुखर्जी का नाम जरूर लिया जाता है। दमदार अभिनय और दबंग अंदाज के लिए मशहूर रानी की अपकमिंग फिल्मों का सभी को इंतजार रहता है। एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड फिल्म की लिस्ट में मर्दानी 3 का नाम शामिल है, जो हिट फिल्म मर्दानी का तीसरा पार्ट है। मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट डबल करते हुए मर्दानी 3 का दमदार ट्रेलर जारी किया है। प्रशंसकों ने इसके ऊपर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी भी शुरू कर दी हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी।

मर्दानी 3 के ट्रेलर में देखने को मिला कि रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने दबंग अवतार में लौटी हैं। बड़े पर्दे पर अपने किरदार के जरिए वह लोगों को दीवाना बनाने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं। मर्दानी 3 को लेकर संभावना जताई जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर सकती है। फिलहाल बात फिल्म के हालिया रिलीज ट्रेलर की कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि लोगों का फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा है?

फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिला कि रानी मुखर्जी एक बार फिर दबंग पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आई हैं। मर्दानी 3 में भी उनकी एंट्री शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में हुई है। शिवानी के कंधों पर इस बार एक बड़े केस को सॉल्व करने की जिम्मेदारी है। ट्रेलर से साफ पता चल गया है कि इस बार वह लापता लड़कियों को बचाने और तलाश करने के मिशन पर निकल पड़ी हैं। बता दें कि फिल्म में महिलाओं से जुड़े एक गंभीर और आवश्यक मुद्दे को उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन की शादी की पहली झलक, प्यार से भरी तस्वीरों ने फैंस को किया खुश

कब रिलीज होगी मर्दानी 3?

फिल्म के ट्रेलर के साथ मेकर्स ने मर्दानी 3 की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। इस फिल्म को यशराज फिल्म ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, निर्देशन की जिम्मेदारी अभिराज मीनावाला ने निभाई हैं। मूवी को 30 जनवरी के दिन सिनोमाघरों में रिलीज किया जाएगा। खास बात है कि नए साल के पहले महीने में ही एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देने आ रही हैं।