Mardaani 2 Trailer: रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। साल 2014 में आई फिल्म मर्दानी के सीक्वेल में भी रानी मुखर्जी एक पुलिसकर्मी महिला के किरदार में जबरदस्त लग रही हैं। ट्रेलर में ही रानी की पावरपैक परफॉर्मेंस देख कर फैंस घायल हैं। रानी मुखर्जी इस फिल्म में धमाकेदार एक्टिंग के साथ एक्शन भी करती दिख रही हैं। तो वहीं रानी मुखर्जी के डायलॉग्स और एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं। रानी के गुस्से से भरी आंखों में महिलाओं के प्रति होने वाली असहनीय अपराधों की कोई क्षमा नहीं है, ट्रेलर में दमदार तरीके से रानी को ऐसे दिखाया गया है।
राजस्थान, कोटा में तैनात महिला पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय के पास एक ब्रूटल रेप केस आता है। लड़की की हालत इतनी खराब होती है कि वह सरवाइव नहीं कर पाती। अपराधी का कोई अता पता नहीं है ऐसे में शिवानी निकल पड़ती है उस हैवान को अपनी बंदूक की नोक पर रखने के लिए। ऐसे में उसे उस राक्षस का अता पता पता चलता है तो वह वहां से गायब हो जाता है अब शिवानी और उस शैतान के बीच हार जीत की लड़ाई चल पड़ती है।
शिवानी किसी भी हालत में रेप वाले राक्षस को कानून की सलाखों के पीछे चाहती है। इस बीच एक एक कर वह हैवान कई लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाता है। क्या शिवानी शिवाजी रॉय इस रेप वाले राक्षस को पकड़ पाएगी य़े जानने के लिए 13 दिसंबर 2019 का इंतजार करना होगा, क्योंकि इस दिन रिलीज होगी Mardaani 2। फिलहाल इस फिल्म का ये धांसू ट्रेलर देखें:-


ट्रेलर में ही रानी की पावरपैक परफॉर्मेंस देख कर फैंस घायल हैं। रानी मुखर्जी इस फिल्म में धमाकेदार एक्टिंग के साथ एक्शन भी करती दिख रही हैं। तो वहीं रानी मुखर्जी के डायलॉग्स और एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं। रानी के गुस्से से भरी आंखों में महिलाओं के प्रति होने वाली असहनीय अपराधों की कोई क्षमा नहीं है, ट्रेलर में दमदार तरीके से रानी को ऐसे दिखाया गया है।
आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 इसी साल 13 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। ट्रेलर में रानी काफी अग्रेसिव मोड में दिखाई दे रही हैं। सस्पेंस से भरे इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं।
रानी मुखर्जी की साल 2014 में फिल्म आई थी मर्दानी। अब साल 2019 में आई है मर्दानी 2। पहली फिल्म में भी मर्दानी बनीं रानी मुखर्जी जबरदस्त अंदाज में नजर आई थीं। अब इस बार भी इस महिलाप्रधान फिल्म में रानी मुखर्जी का गजब का अवतार नजर आ रहा है। रानी की मर्दानी अवतार वाला ये लुक देखने के लिए फैस काफी उतावले थे। रानी मुखर्जी अपने नए प्रोजेक्ट पर काफी काम करती हैं और लंबे गैप के बाद स्क्रीन परवापसी करती हैं। रानी मुखर्जी फिल्म हिचकी के बाद अब मर्दानी2 लेकर आई हैं।