मराठी और हिंदी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता जयंत सावरकर अब हमारे बीच नहीं रहे। उम्र संबंधी बीमारियों के कारण सोमवार सुबह एक अस्पताल में निधन हो गया। वो पिछले 15 दिनों से मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। आखिरकार 24 जुलाई को उन्होंने आखिरी सांसें ली। जयंत सावरकर के बेटे कौस्तुभ सावरकर ने पापा के निधन की खबर की पुष्टि की है।

वेंटिलेटर पर थे एक्टर

एक्टर के बेटे कौस्तुभ ने एक न्यूज एंजेसी को बताया कि,’करीब 10-15 दिन पहले उन्हें लो ब्लड प्रेशर के कारण ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल रात यानि 23 जुलाई को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण सुबह करीब 11 बजे उनका निधन हो गया।’

इन फिल्मों में किया काम

3 मई 1936 में जन्मे जयंत सावरकर ने 1994 में टीवी शो छोकरी से डेब्यू किया था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 20 साल की उम्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में प्रवेश कर लिया था। उनके कई नाटक लोकप्रिय हुए हैं। वो ‘अपराध मीच केला’ (गोले मास्टर), ‘अपुरनकंक,’ ‘अलीबाबा चालीस चोर,’ ‘अलादीन जादुचा दिवा,’ ‘आमही जगतो बेफाम,’ ‘एकच प्याला’ कई नाटकों में अपने दमदार रोल की वजह से जाने जाते हैं। जयंत सावरकर ने अपनी छह दशक लंबी करियर यात्रा में मराठी और हिंदी भाषा की कई फिल्मों में काम किया।

मराठी सिनेमा में एक्टर ने ‘हरि ओम विठला’, ‘गड़बड़ गोंधल’, ’66 सदाशिव’ और ‘बकाल’ जैसी फिल्मों में काम किया, वहीं हिंदी सिनेमा में उन्होंने ‘युगपुरुष’, ‘वास्तव’ और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। जयंत सावरकर को मराठी भाषा की वेब सीरीज ‘समांतर’ में ज्योतिषी का रोल अदा करने के लिए भी जाना जाता है। ये सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई थी। उन्होंने अपने करियर में 100 से अधिक मराठी नाटक किए। जयंत सावरकर 97वें अखिल भारतीय मराठी रंगमंच सम्मेलन के अध्यक्ष थे।

कई बार किया गया सम्मानित

बता दें कि इसी साल 21 मई को जयंत सावरकर को अंबरनाथ मराठी फिल्म महोत्सव (एएमएफएफ) में जीवन गौरव सम्मान दिया गया था। एक्टर के सम्मान में महाराष्ट्र सरकर ने उन्हें एक अवॉर्ड से भी नवाजा था। सावरकर को महाराष्ट्र सरकार ने नटवर्य प्रभाकर पणशीकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया था। गौरतलब है कि जयंत सावरकर अपने पीछे अपनी वाइफ, दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह किया जाएगा।