मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस उर्मिला कानिटकर उर्फ उर्मिला कोठारी को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में उनकी कार ने दो मजदूर को कुचल दिया है, जिसमें एक की तुरंत मौत हो गई और एक बुरी तरह से घायल है। इस हादसे में अभिनेत्री को भी चोटें आई हैं। घटना 27 दिसंबर की शाम कांदिवली ईस्ट की है। अभिनेत्री को लेकर बताया जा रहा है कि वो काम से वापस आ रही थीं और मौके पर कार में ही थीं। उनकी कार को ड्राइवर चला रहा था।

कार एक्सीडेंट की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने अचानक से कार पर कंट्रोल खो दिया था, जिसके बाद कार से पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास दो लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौत हो गई और दूसरी बुरी तरह से घायल हो गया है। उर्मिला को भी चोट आई है और वो अस्पताल में हैं। उनका इलाज जारी है। टाइम्स नाऊ की मानें तो समता नगर पुलिस स्टेशन में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया कि कार के अंदर एयरबैग था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस मरते-मरते बची हैं। हालांकि, इस बड़े हादसे की वजह कार को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है।

कैसी है उर्मिला की हालत?

घटना को लेकर जानकारी ये भी सामने आ रही है कि पुलिस ने बताया कि कार पूरी तरह से रफ्तार में थी और पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास दे मेट्रों कर्मचारी को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद सभी सदमे में हैं। इसके साथ ही अगर उर्मिला की हालत की बात की जाए तो वो अभी अस्पताल में हैं और रिकवर हो रही हैं। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि ये हादसा कैसे हुए। वो कार के अंदर सोई थीं। हादसे के बाद एयरबैग खुल गए और उनकी जान बच गई।

बहरहाल, अगर उर्मिला कानिकटकर के करियर की बात की जाए तो वो मराठी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘दुनियादारी’ और ‘शुभमंगल सावधान’ जैसी मराठी फिल्मों में काम किया है। वहीं, उनकी निजी जिंदगी की बात की जाए तो उन्होंने एक्टर महेश कोठारी के बेटे आदिनाथ कोठारी से शादी की।

‘सिर्फ दिल्ली-मुंबई की लड़कियों को होते हैं पीरियड्स क्रैम्प’, गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने मासिक धर्म को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- पंजाब और छोटे शहरों में…