ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में लगी हुई है और फिल्म ने पहले वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है। हालांकि, फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ के कुछ डायलॉग को लेकर विवादों में फंसती चली जा रही है।

फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। फिल्म ‘आदिपुरुष ‘के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। मनोज मुंतशिर तमाम मीडिया संस्थानों से इस मुद्दे को लेकर बात कर रहे हैं।

इसी बीच मनोज मुंतशिर ने कह दिया कि बजरंग बली भगवान नहीं है और उन्हें लोगों ने भगवान बनाया है। इस पर मनोज मुंतशिर को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लेखक के इस बयान के सोशल मीडिया पर लोग मनोज मुंतशिर को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

मनोज मुंतशिर ने क्या कहा

आदिपुरुष की रिलीज के बाद से ही मनोज मुंतशिर की आलोचना हो रही है। लोगों को उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग्स कुछ खास पसंद नहीं आ रहे हैं। खासकर हनुमान जी के डायलॉग। अब हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने कहा कि “हनुमान ने श्री राम की तरह संवाद नहीं किए हैं, क्योंकि वे भगवान नहीं, भक्त हैं। हमने उन्हें भगवान बनाया है क्योंकि उनकी भक्ति में वो पावर था।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

मनोज मुंतशिर के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। लेखक की जमकर आलोचना हो रही है। ज्योति नाम की सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि ‘कोई इसे चुप करवाओ।’ एक यूजर ने लिखा है कि ‘हनुमान जी भगवान शिव के अवतार थे, इस मूर्ख व्यक्ति के पास दिमाग नहीं है और ये रामायण के संवाद लिखा है।’ राजू नाम के यूजर ने लिखा है कि ‘इनकी जांच करवाओ।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इनको इंटरव्यू देना बंद कर देना चाहिए।’

मनोज मुंतशिर को मिली है सुरक्षा

ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के डायलॉग को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है। बढ़ते विवाद को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग बदलने का फैसला किया गया। वहीं, मनोज मुंतशिर के खिलाफ जमकर विरोध हो रहा है जिस पर उन्होंने जान का खतरा बताते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस की तरफ सुरक्षा दे दी गई है।