फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर चल रहे विवाद के बीच राइटर मनोज मुंतशिर को सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB_India) द्वारा गोवा में आगामी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में कमेटी के मेंबर के लिए नॉमिनेट किया गया है। मनोज मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग लिखे हैं और इसके लिए उनकी आलोचना हो रही है। ऐसे में उन्हें ये जिम्मेदारी दी जाना लोगों को पसंद नहीं आ रही है। सोशल मीडिया पर इस खबर के बाद तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
भड़कीं शिवसेना नेता
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा,”तो MIB_India आईएफएफआई संचालन समिति के लिए मनोज मुंतशिर को नामांकित करके उन्हें हमारे देवताओं को बदनाम करने के लिए, हमारे पवित्र ग्रंथ रामायण को अपमानित करने के लिए, महाकाव्य के अपने स्वयं के विकृत संस्करण को लाने के लिए पुरस्कृत कर रहा है। हमारे पास सीएम और मंत्री के रूप में कितने पाखंडी राम भक्त हैं। ये अवसरवादी हैं जो व्यक्तिगत और राजनीतिक लाभ के लिए भगवान राम का नाम लेते हैं। उनकी भक्ति झूठी है।”
आपको बता दें कि मनोज मुंतशिर के अलावा ‘द केरल स्टोरी’ के प्रोड्यूसर विपुल शाह भी नॉमिनेट हुए हैं, ऐसे में लोग उनपर भी तंज कस रहे हैं। निस्तुला हाबर ने लिखा,”54वीं आईएफएफआई संचालन समिति के नॉन ऑफिशियल सदस्यों में मनोज मुंतशिर और विपुल शाह-आदिपुरुष के विवादास्पद संवाद लेखक और द केरला स्टोरी के निर्माता क्रमश: फिल्मी हस्तियों में शामिल हैं।”
स्टेट अपडेट जे एंड के द्वारा ट्विटर पर लिखा गया,”जब आप IFFI की ज्यूरी सेलेक्ट कमेटी में प्रसून जोशी, करण जौहर, मनोज मुंतशिर और बॉबी बेदी जैसे लोग हैं, तो आपको नदव लैपिड एपिसोड देखने को मिलता है। बाहरी लोगों को अच्छी तरह से संभाला जा सकता है, लेकिन जब आपके ही घर में मरे हुए चूहे से बदबू आ रही हो तो आपको क्या करना चाहिए?”
पैनल में नामांकित अन्य सदस्यों में फिल्म निर्माता आर बाल्की, विपुल शाह, राहुल रवैल के अलावा भाजपा सदस्य खुशबू सुंदर शामिल हैं, जैसा कि पिछले सप्ताह जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है। रविवार को, मुंतशिर ने ट्विटर पर एक लंबा नोट साझा किया, जिसमें कहा गया कि आदिपुरुष की टीम ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए “कुछ संवादों को संशोधित करने” का फैसला किया है।