अभिनेता मनोज बाजपेयी हाल ही में Gulmohar और शाहिद कपूर और विजय सेतुपथी की वेब सीरीज ‘फर्जी’ में नजर आए थे। वैसे तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं, लेकिन उनका ये सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। ‘सत्या’ में गैंगस्टर भीकू म्हात्रे के किरदार के बाद उन्होंने कई सालों तक अच्छे रोल की तलाश की।

इस फिल्म के बाद उन्हें ऑफर तो कई मिले, लेकिन वह जो चाहते थे वैसा कुछ नहीं मिल सकता। जिसके कारण वह एक के बाद एक कई ऑफर ठुकराते रहे। फिर एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया। उस वक्त को याद करते हुए हाल ही में मनोज बाजपेयी ने कई किस्से शेयर किए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी शबाना उनसे कहती हैं कि इतने लोगों को नाराज करने के बाद भी काम मिलना बहुत बड़ी बात है।

मनोज बाजपेयी ने कहा,”एक दिन मैं और शबाना सुबह बातें कर रहे थे तब शबाना ने मुझसे कहा कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है कि आपने इतने लंबे समय तक बॉलीवुड में काम किया है। आपका करियर अब तक खत्म नहीं हुआ, अब भी बढ़ रहा है ये बहुत बड़ी बात है।”

अब तक खत्म हो जाना चाहिए था
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने उनसे कहा था,”तुमने जैसे इतने लोगों को नाराज किया है, तुम्हें खत्म हो जाना चाहिए था अब तक!यहां लोगों को न सुनने की आदत नहीं है। मैंने काफी लोगों को मना किया है, शायद नाराज भी। मैंने सही मौके के लिए इतना स्ट्रगल किया है,इतनी लड़ाई की है और मैं मानता हूं कि मेरी बातों से कुछ लोगों को दुख पहुंचाया है। लेकिन, मेरे पास और कोई रास्ता नहीं था।”

लोग बोलने लगे थे घमंडी
मनोज ने बताया कि लोग उन्हें घमंडी कहने लगे थे। रिपोर्ट्स में उनके लिए घमंडी शब्द का इस्तेमाल होने लगा था। लोगों का कहना था कि उनमें बहुत एटिट्यूड है और इसलिए वह बड़े से बड़े फिल्ममेकर को मना कर देते हैं। इसके साथ ही मनोज ने कहा कि ऐसा लिखने वालों से वह नफरत करते हैं।

आगे भी अच्छा काम करना चाहते हैं मनोज बाजपेयी
मनोज ने बताया कि लोग उनसे कहते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है, इसी बात के उन्हें पैसे मिलेंगे। जिसपर वह कहते हैं वह काम कर चुके हैं, उन्होंने बढ़िया दमदार रोल किए हैं, अच्छा काम किया है और आगे भी वह अच्छा काम करना चाहते हैं।