बीते दिनों एक्टर मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। केआरके ने साल 2021 में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी को चरसी और गंजेड़ी कहा था। केआरके के खिलाफ इस मामले में गिरफ्तारी वारेंट जारी हुआ था। लेकिन केआरके को इससे खास फर्क नहीं पड़ा, एक बार फिर उन्होंने ऐसा ट्वीट किया है।
हाल ही में अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा,”अगर मैं अपने ट्वीट में नशेड़ी गंजेड़ी लिखता हूं तो बॉलीवुड के लोग मुझपर मानहानि का केस करने के लिए कोर्ट तक चले जाते हैं। वो कोर्ट तक जाते हैं मुझे फिल्मों को रिव्यू करने से रोकने के लिए। ये इस बात का सबूत है कि मेरे शब्दों में कितनी ताकत है और बॉलीवुड में मेरी कितनी अहमियत है।”
केआरके के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। आकाश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा,”तुम पर्सनल हो जाते हो और उनके परिवार तक पहुंच जाते हैं।” इस रिप्लाई पर केआरके भड़क गए और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने इसका जवाब दिया है।
पूरा मामला
मनोज बाजपेयी ने हाल ही में जिला अदालत में मुकदमा दायर किया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 26 जुलाई, साल 2021 में केआरके ने उनकी छवि धूमिल धूमिल करने के इरादे से अलग-अलग ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट किए थे। जिसमें केआरके ने उन्हें ‘चरसी और गंजेड़ी’ कहा था।
बाजपेयी के वकील परेश जोशी ने बताया कि उनके मुवक्किल की अर्जी पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने केआरके के खिलाफ 16 मार्च को गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया और अदालत में उनकी हाजिरी के लिए 10 मई की तारीख निर्धारित की। इस अर्जी में मनोज बाजपेयी की ओर से कहा गया है कि केआरके को इंदौर की जिला अदालत में लंबित मानहानि मामले की पूरी जानकारी है, लेकिन वह प्रकरण की सुनवाई में कथित तौर पर देरी कराने के लिए न्यायालय के सामने जान-बूझकर हाजिर नहीं हो रहे हैं।