Rohit Basfore Death: प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के सीजन 3 में दमदार रोल प्ले करने वाले एक्टर रोहित बासफोर का निधन हो गया है। वो मृत पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि वो रविवार की शाम को दोस्तों के साथ असम के गर्भंगा जंगल में घूमने के लिए गए थे, जिसके बाद वो मृत पाए गए। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही उनके शरीर पर चोट के निशाने भी मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
न्यूज 18 हिंदी में छपी रिपोर्ट की मानें तो एक्टर रोहित बासफोर की मौत को लेकर कहा जा रहा है कि दिन बीतने के बाद जब उनका परिवार उनसे कॉन्टेक्ट नहीं कर पाया तो उनकी चिंता बढ़ गई। इसके बाद परिवार वालों ने बेटे को खोजना शुरू किया तो एक दोस्त ने फैमिली को एक दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवारवालों ने रोहित को जंगल में पाया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। रोहित की अचानक मौत से परिवार सदमे में है और उन्हें हत्या का शक है।
पुलिस रोहित बासफोर की मौत की जांच में जुट गई है। न्यूज 18 की मानें तो पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि रोहित के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किए गए पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर पर कई चोटों का खुलासा हुआ है, जिनमें सिर, चेहरा और अन्य हिस्सों पर घाव पाए गए हैं।
फैमिली को है हत्या का शक
इसके अलावा रोहित की मौत को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि फैमिली को हत्या का शक है। न्यूज 18 की खबर की मानें तो रोहित की फैमिली का दावा है कि हाल ही में रोहित का पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में 3 आदमी रंजीत बसफोर, अशोक बसफोर और धरम बसफोर थे, जिनसे परिवार ने कथित तौर पर उनकी जान का खतरा बताया था। इतना ही नहीं, इसमें परिवार ने एक जिम के मालिक अमरदीप का भी नाम लिया, जिसने कथित तौर पर रोहित को इस ट्रिप के लिए बुलाया। पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि ये चारों सस्पेक्ट फरार हैं और फिलहाल जांच जारी है।