मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ आप सभी को याद होगी। भला कैसे ना हो। इसका दोनों पार्ट हिट रहा था। इसमें एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि और एक्ट्रेस सामंथा ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। वेब सीरीज के सभी बड़े किरदार तो आप सभी को याद है, लेकिन क्या छोटे किरदार याद हैं?

वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The family Man) में मेन लीड एक्टर्स के अलावा कुछ सपोर्टिंग कैरेक्टर्स भी रहे हैं, जो खूब सुर्खियों में रहे हैं। इस वेब सीरीज के चाइल्ड आर्टिस्ट ने भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसी में से एक चाइल्ड आर्टिस्ट और एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर भी रही हैं। महज 19 साल की अश्लेषा ठाकुर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस वक्त वो नेशनल सेंसेशन बन चुकी हैं। उन्होंने ‘द फैमिली मैन’ में मनोज बाजपेयी की बेटी धृती का रोल प्ले किया था। लेकिन, इसमें वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ किसिंग सीन को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं।

किसिंग सीन पर ऐसा था एक्ट्रेस रिएक्शन

‘द फैमिली मैन’ में मैच्योर बेटी का रोल प्ले करने वाली अश्लेषा ने किसिंग सीन भी दिया था। इसके बाद उन्हें ट्रोल्स का तक सामना करना पड़ा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्हें इसमें मैच्योर सीन करना था तो बच्चों की तरह रिएक्ट नहीं कर सकती थीं। एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘उन्हें फिल्म के डायरेक्टर्स पर पूरा भरोसा था। ये सब टैक्निकली था। निर्देशकों पर भरोसा किया और उन्होंने इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचा था कि ये कैसा दिखेगा। वो इसे काम के तौर पर लेती हैं।’

अश्लेषा ठाकुर।

वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शांतला’ में नजर आने वाली हैं। इसका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। फिल्म में उनका शानदार लुक और किरदार देखने के लिए मिलने वाला है। इसमें वो एक आदिवासी कैरेक्टर प्ले करने वाली हैं।

34 दिनों तक कठिन परिस्थितियों में किया गया शूट

अश्लेषा ने हिंदी और साउथ में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना रखी है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। लोग उनकी क्यूटनेस को काफी पसंद भी करते हैं। बहरहाल, अगर एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म की कहानी की बात की जाए तो असल में इसकी कन्नड़ बेस्ड कहानी है। इसे हैदराबाद से 13 किलोमीटर दूर ग्रामीण इलाके में 34 दिनों तक कठिन परिस्थितियों में रहकर मेकर्स ने शूट किया है।

अश्लेषा की इस फिल्म को फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम , मराठी और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। अभी इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इंडो अमेरिकन आर्ट्स के बैनर तले ‘शांतला’ का निर्माण किया गया है। डॉक्टर इरैंकि सुरेश इसके प्रोड्यूसर हैं।