मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ OTT के (जी 5) प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर कई विवाद भी खड़े हुए। इसे आसाराम बापू की कहानी पर आधारित बताया गया है। इसके लिए फिल्म के मेकर्स को आसाराम बापू के ट्रस्ट की ओर से नोटिस भी भेजा गया था।

बाबा पर नहीं बनी है फिल्म

अब फिल्म के राइटर दीपक किंगरानी ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में फिल्म की कहानी को लेकर बात की है। दीपक का कहना है कि फिल्म की कहानी आसाराम बापू नहीं, बल्कि वकील और जोधपुर दिल्ली पुलिस के अच्छे काम को ध्यान में रखकर बनाई गई है। राइटर ने कहा कि वह लोग फिल्म को पॉजिटिव रखने चाहते थे। फिल्म में किसी की छवि को खराब करने की कोशिश नहीं की गई है। फिल्म की कहानी उस वकील के बारे में है जिसने बाबा की जमानत न होने देने के लिए पूरी मेहनत की।

दीपक ने कहा कि वह फिल्म में कहानी का पॉजिटिव पहलू दिखाना चाहते थे। इसलिए फिल्म के नायक वकील पीसी सोलंकी हैं। पूरी फिल्म उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है। उनसे सवाल किया गया कि क्योंकि बड़े से बड़ा वकील भी बाबा को नहीं बचा पाया, क्या इसका कारण उन्हें राजनीतिक सपोर्ट न मिलना था? इसपर जवाब देते हुए दीपक ने कहा कि हर फिल्म में किसी तरह का राजनीतिक एंगल नहीं दिखाया गया है। वह इसे लाना ही नहीं चाहते थे। केवल जिन लोगों ने अच्छा काम किया है, उन्हीं को दिखाना फिल्म का मकसद था।

पीड़िता से लेकर वकील और जजों की कहानी

दीपक ने कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नाबालिग लड़की ने नामी बाबा की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज किया और कोर्ट के जजों ने ईमानदारी से काम किया। दीपक ने कहा,”हमने इन तमाम पॉजिटिव पहलुओं को फिल्म में दिखाया है, हमने फिल्म को राजनीति से दूर रखा है।”

दीपक ने बताया कि फिल्म के जरिए वह लोगों को पॉक्सो एक्ट के बारे में बताना चाहते थे। इसके अलावा फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर उन्होंने कहा कि इसपर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। ऐसी फिल्में बाने से उन्हें अपने परिवार और जीवन को लेकर चिंता रहती है।

FAQS

Q1-‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ असली कहानी?

‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर दावा किया जा रहा है कि फिल्म स्वयंभू संत आसाराम बापू के मामले पर आधारित है।

Q2-‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ OTT ?

फिल्म 23 मई को जी 5 पर रिलीज हुई थी। एक हफ्ते बाद ही थिएटर में भी रिलीज कर दी गई है।