लोक नर्तक और लोक कलाकारों की बदहाली, पीड़ा और समस्याओं को बॉलीवुड के कुछ फिल्मकारों ने उजागर करने की कोशिश की है। इसी क्रम में हिंदी हॉरर फिल्म ‘2001 डेड वन’ फेम निदेशक प्रेम सागर सिंह व निमार्ता बीएन तिवारी लोक कलाकारों की समस्याओं को अपनी फिल्म ‘नेटुआ’ के माध्यम से बहुत जल्द दर्शकों के सामने लाने वाले हैं। इसकी शूटिंग दिल्ली के विभिन्न स्थानों नजफगढ़, मयूर विहार, अक्षरधाम और मंडी हाउस में जोर-शोर से चल रही है।

इस फिल्म की एक खासियत यह भी है कि बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी एनएसडी और श्रीराम सेंटर में ‘नेटुआ’ नाटक का मंचन करते थे, जिसे देखने के लिए नाटक प्रेमियों का जनसैलाब उमड़ पड़ता था। निर्देशक प्रेम सागर सिंह व निमार्ता बीएन तिवारी की माने तो वे इस फिल्म के माध्यम से लोक कलाकारों के दुख-दर्द को फिल्म के माध्यम से सामने ला रहे हैं। इस दौर में भी सरकार, शासन व प्रशासन लोक कलाकारों की ओर ध्यान नहीं देते। लोक कलाकारों की स्थिति जस की तस है जो फिल्म का मुख्य बिंदु है।

करीना को आई करिश्मा की याद
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने हाल ही में पाउट बनाते हुए एक फोटो साझा की है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। करीना कपूर खान की फोटो पर करिश्मा कपूर ने भी प्रतिक्रिया दी है। करिश्मा ने लिखा है, जल्दी आओ बहुत याद आ रही है। करीना कपूर खान, आमिर खान के साथ फिल्म ह्यलाल सिंह चड्ढाह्ण की शूटिंग के लिए दिल्ली गई हुई थीं। अब फिल्म की शूटिंग करके लगभग एक महीने बाद पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ वापस मुंबई आ गई हैं।

करीना कपूर खान की पाउट वाली फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। करीना कपूर सफेद रंग के ढीले सलवार सूट में नजर आ रहीं थी जबकि सैफ अली खान ने नीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा था।