मनोज बाजपेयी का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में गिना जाता है। बिहार के एक छोटे से गांव बेलवा से निकलकर आज एक्टिंग के किंग बने मनोज बाजपेयी ने थिएटर से लेकर सिनेमाघर तक जबरदस्त सफलता हासिल की है। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं।
‘फैमिली मैन’ वेब सीरीज का श्रीकांत तिवारी हो, ‘राजनीति’ के वीरेंद्र प्रताप सिंह या फिर ‘स्पेशल 26’ के स्पेशल कॉप, मनोज बाजपेयी ने अपने हर किरदार में ऐसी जान डाल दी है कि लोग उन्हें उनके किरदार से पहचानते हैं।
इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में वह इस फिल्म प्रमोशन करने के लिए पटना पहुंचे थे। जहां उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है। इसके अलावा मनोज बाजपेयी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करने को लेकर कुछ बातें कहीं।
राजनीति में कदम रखेंगे मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी हाल ही में पटना आए थे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इसी दौरान उनसे राजनीति ज्वॉइन करने को लेकर सवाल किया गया। इस पर एक्टर ने कहा कि, ‘मैं राजनीति के क्षेत्र में बिल्कुल भी शामिल नहीं हो रहा हूं। जब मैं पिछली बार बिहार आया था और लालू प्रसाद जी और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिला था तो लोग अपने हिसाब से ये अंदाज लगाने लगे थे। उन्होंने अनुमान लगाया कि मैं राजनीति में ज्वॉइन कर रहा हूं। यह 200 फीसदी तय है कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा। मैं एक एक्टर हूं और एक्टर ही रहूंगा, राजनीति में शामिल होने का सवाल कहां उठता है।’
मनोज बाजपेयी का करियर
मनोज बाजपेयी के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरूआत थिएटर से की थी। उनको बॉलीवुड ब्रेक फिल्म ‘शूल’ से मिला था। इसके बाद वह ‘दाऊद’, ‘सत्या’, ‘प्रेम कथा’, ‘फिजा’, ‘पिंजर’, ‘एलओसी’, ‘वीर-जारा’, ‘जेल’, जैसी कई फिल्मों में काम किया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाया। उनकी वे सीरीज ‘द फैमिली मैन’ और ‘द फैमिली मैन 2’इंडिया की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है। इन दिनों एक्टर की ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को भी काफी पसंद किया जा रहा है। ओटीटी पर फिल्म का क्रेज देखने के बाद अब फिल्म सिनेमाघरों में भी रिलीज हो चुकी है।