‘द फैमिली मैन’, ‘भोसले’, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ और ‘जोरम’ जैसी फिल्मों से वाहवाही लूटने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी 100वीं फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भइया जी’ है, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसके पहले फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें उनका दमदार लुक देखने के लिए मिला था। उन्होंने सोशल मीडिया पर सारी लाइमलाइट ही चुरा ली थी। ऐसे में अब फिल्म का टीजर जारी किया गया है, जिसमें उनका दमदार अंदाज देखने के लिए मिल रहा है। इसमें वो काफी खूंखार नजर आ रहे हैं।

मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भइया जी’ को फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। आपने मनोज को फैमिली फैन, गैंगस्टर, वकील, पुलिस और पिता समेत अन्य कई रोल में देखा है, जिसमें उन्होंने सभी का दिल जीता है। ‘भइया जी’ में मनोज का अभी तक के सबसे अलग ही अंदाज में देखा जा सकता है, जो कि बदले की आग में जल रहे होते हैं और फिर जन्म होता है ‘भइया जी’ का। इसके बाद तो टीजर में जो देखने के लिए मिलता है वो शायद ही आपने कभी मनोज बाजपेयी की फिल्म में देखा होगा।

इस दिन रिलीज होगी मनोज बाजपेयी की फिल्म

इसके साथ ही मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भइया जी’ की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। टीजर शेयर किए जाने के साथ ही तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की है। इसे 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म के निर्माण में मनोज बाजपेयी ने भी बतौर प्रोड्यूसर सहयोग दिया है। वो इस मूवी में एक्टर और को-प्रोड्यूसर दोनों ही हैं। उनके अलावा इसे विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल और शैल ओसवाल ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अर्जुन कुकरेती ने की है। वहीं, अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो ये कथित तौर पर एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पर आधारित है, जो अपने परिवार के लिए खड़ा होता है और अपने परिवार के साथ हुए सभी गलत कामों के लिए संबंधित लोगों से बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्प लेता है।