सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 17 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में आए दिन खूब लड़ाई झगड़े और बवाल देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन कंटेस्टेंट बनी मन्नारा चोपड़ा शो के शुरूआत से ही चर्चा में बनी हुई हैं। शो में मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी की प्यारी सी दोस्ती देखने के लिए मिली थी, लेकिन अब दोनों शो में हमेशा लड़ते-झगड़ते ही दिखते हैं।
दोनों की बीच उस वक्त झगड़ा हुआ जब आयशा खान ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस 17 के घर में एंट्री की। आयशा खान के आते ही मन्नारा और मुनव्वर की दोस्ती में दरार आ गई है। शो में इन दिनों मन्नारा हर वक्त मुनव्वर के बारे में बात करती और उनसे झगड़ा करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी बीच शो के होस्ट सलमान खान के सामने मन्नारा चोपड़ा ने कबूल किया है कि मुनव्वर को पसंद करती हैं।
मुनव्वर को पसंद करती हैं मन्नारा
दरअसल बिग बॉस 17 में वीकेंड के वार में सलमान खान मुनव्वर को सपोर्ट किया और आयशा की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान मन्नारा चोपड़ा भी लाइमलाइट में रहीं। अब हाल ही में सलमान खान ने मन्नारा से पूछा कि ‘क्या आप मुनव्वर को पसंद करती हैं? इस पर वो बोलीं, ‘हां’।
इसके बाद ईशा और समर्थ ने मन्नारा से पूछा कि क्या वो मुनव्वर को पसंद करती हैं तो मन्नारा ने कहा, ‘उस तरीके से नहीं।’ इस पर सलमान ने कहा कि हर किसी को दिख रहा है कि वह मुनव्वर को पसंद करती हैं। इस दौरान अंकिता ने भी सलमान खान की बात में हां में हां मिलाई। वहीं जब सलमान ने उनसे पूछा कि वो क्यों बहाने बना रही थीं और इन सवालों को अनदेखा कर रही थीं तो इस पर मन्नारा ने जवाब में कहा कि ‘वो एक मोमेंट था, जब मैं समझ नहीं पा रही थी कि मेरे साथ क्या हो रहा है।’
देवोलीना और काम्या पंजाबी ने मन्नारा चपड़ा को लेकर रही यह बात
काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘समझ नहीं आ रहा है… बेचारी मन्नारा या बेचारा मुनव्वर जो मन्नारा का दोस्त बन बैठा।’ इसके बाद काम्या पंजाबी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘हे भगवान, वीकेंड के वार का भुगतान अब पूरा वीक करना पड़ेगा। यह महिला एन ऑन एन ऑन करती जा रही है। ईर्ष्या और निराशा तो है ही, वह जुनूनी भी है, उसकी चर्चा सिर्फ मुनव्वर और आयशा पर होती है। बस करो बोर हो गए..।’ वहीं देवोलीना ने एक्स पर लिखा कि ‘मन्रारा से केवल कोमोलिका की वाइब आती है और कोई आश्चर्य नहीं कि वह अब तक इसे बरकरार रखे हुए है।’
