‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम बिहार की मनीषा रानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ‘बिग बॉस’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद उन्होंने डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का सीजन 11 जीतकर शो के इतिहास में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करा दिया। उनकी पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ती जा रही है। फैंस ना केवल उनका डांस और एक्टिंग पसंद करते हैं बल्कि उनके चुलबुले अंदाज को भी काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में अब वह वेब शो ‘हाल ए दिल’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसे 5 जून को यूट्यूब पर स्ट्रीम किया गया। इसमें वह हाउसवाइफ के रोल में हैं। ऐसे में अब मनीषा ने पहली बार स्क्रीन पर रोमांटिक सीन करने को लेकर अनुभव शेयर किया है। उन्होंने कहा कि ये पहली बार था इसलिए उनके लिए थोड़ा मुश्किल था।
दरअसल, वेब शो ‘हाल ए दिल’ की स्ट्रीमिंग से पहले मनीषा रानी इसके प्रमोशनल इवेंट में टीम के साथ पहुंची थी। शरगुन मेहता और रवि दुबे इस शो को निर्माता हैं। ऐसे में अब शो के प्रमोशनल इवेंट में पूरी टीम ने इसे लेकर अपने एक्सपीरियंस साझा किए थे। इसी बीच मनीषा रानी से पहली बार स्क्रीन पर रोमांटिक सीन करने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने भी खुलकर इस मामले पर बात की थी और काफी हंसी मजाक के साथ उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि पहले मन नहीं होता तो मेकर्स बार-बार बोलकर करवाते हैं फिर जब मन बन जाता है फीलिंग्स जग जाती है तो कट बोल देते हैं।
रोमांटिक सीन को लेकर क्या बोलीं मनीषा रानी?
इस इवेंट से मनीषा रानी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोमांटिक सीन करने का अनुभव साझा करते हुए दिख रही हैं। वही कहती हैं, ‘रियल लाइफ में तो सभी करते हैं यार। मेरा क्या था कि रोमांटिक सीन के दौरान मुझे हंसी आ जाती है। मेरे डायरेक्टर जो थे मुझे बहुत समझाए और कहते कि नहीं बेटा समझो इस बात को, जज्बात को। फिर हम बोले की यार ये लोग करवा देते हैं फिर जब असली समय आता तो कट बोल देते।’ इसके बाद वह जोर-जोर से हंसने लगतीं। शरगुन मेहता और रवि दुबे भी उनकी बात पर अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं।
मनीषा रानी बोलीं- फीलिंग्स जग जाती है तो कट बोल देते हैं
मनीषा चुप नहीं होती हैं। वह आगे कहती हैं, ‘एक होता है ना कि जब लोगों को नहीं करना है तो बोला जाता करो-करो। फिर जब एक फीलिंग्स जग जाती है तो कट बोल देते हैं। मैंने कहा कि यार इस लाइन का तो अलग ही सीन है। मुझे समझ में ही नहीं आता है। पहले लोगों को करना नहीं होता है जब लड़का-लड़की स्टार्ट करते हैं तो कट करवा देते हैं। मेरे लिए ऐसा था कि रोमांटिक सीन करना बहुत ही मुश्किल था। जब आप इसे स्क्रीन पर देखोगे तो आपको अच्छा लगेगा। मेरे लिए भी फर्स्ट टाइम था।’ आगे अपने को-एक्टर निशंक वर्मा को लेकर कहती हैं, ‘इसके साथ तो मौका नहीं मिला कोई नहीं अगली बार।’
आपको बता दें कि मनीषा रानी का वेब शो ‘हाल-ए-दिल’ dreamiyata dramaa के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जा चुका है। इसका पहला एपिसोड भी दो दिन पहले दिखाया गया था। शो के ट्रेलर में मनीषा को काफी पसंद किया गया। वहीं, अब शो में भी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। इसमें वह हाउसवाइफ के रोल में काफी जंच रही हैं।