बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 फेम एल्विश यादव और मनीषा रानी बीते कुछ दिनों पहले ही चर्चा में आए थे कि एक्ट्रेस ने यूट्यूबर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है लेकिन, मनीषा की ओर से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। ‘बिग बॉस’ और म्यूजिक वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया है। ऐसे में अनफॉलो की बात फैंस को पची नहीं, जिस पर अब एक्ट्रेस की ओर से रिएक्शन दिया गया है। उन्होंने एल्विश को अनफॉलो करने के पीछे की वजह के बारे में बताया है। चलिए बताते हैं…
दरअसल, टेलीचक्कर की ओर से मनीषा रानी का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें ‘झलक दिखला जा 11’ की विनर मनीषा को एल्विश संग विवाद पर बात करते हुए देखा जा सकता है। इसमें उन्होंने बताया कि दोनों के बीच विवाद एक कोलाब पोस्ट के कवर फोटो को लेकर शुरू हुआ था। एक्ट्रेस की ओर से दावा करते हुए कहा गया कि एल्विश को उनके साथ अपनी एक तस्वीर लगानी थी लेकिन, उन्होंने इसकी अनदेखी की और खुद की फोटो अक्षय कुमार के साथ पोस्ट कर दी।
एक्ट्रेस ने एल्विश को अनफॉलो की बात को कबूलते हुए कहा कि इसकी वजह है कि एक बार एल्विश के दोस्त लवकेश कटारिया उनके पास एक डील लेकर आए थे। इसमें उन्हें यूट्यूबर के साथ एक कोलाब करना था। इसके लिए वो मान गई थीं लेकिन एल्विश ने कवर फोटो अक्षय कुमार के साथ लगाया जबकि ये उनका कोलाब था। इसे लेकर मनीषा ने अपनी टीम को फोटो हटाने के लिए कटारिया से बात करने को कहा था। इस पर एल्विश की टीम से जवाब आया था कि वो अभी फ्लाइट में हैं बाद में इस फोटो हटा दिया जाएगा।
एल्विश यादव ने दिया ऐसा रिएक्शन
मनीषा रानी आगे बताती हैं कि उन्होंने बाद में कोई कॉन्टेक्ट नहीं किया और जब कटारिया से इसे लेकर दोबारा पूछा गया तो एल्विश ने बात की और समस्या के बारे में पूछा। साथ ही कहा कि अभी कवर फोटो नहीं बदला जाएगा। मनीषा की मानें तो एल्विश ने कहा कि अगली बार मनीषा कभी ऐसा करेंगी तो वो अपनी फैमिली की फोटो डाल दें। इसकी वजह से एक्ट्रेस को लगा कि एल्विश हर इंटरव्यू में मनीष का अपनी दोस्त बताते हैं तो अपनी दोस्त के साथ फोटो शेयर करने में क्या दिक्कत है। यूट्यूबर ने फोटो को नहीं चेंज किया तो एक्ट्रेस ने इसके बदले उन्हें अनफॉलो कर दिया। मनीषा ने कहा कि अगर उनका ईगो है तो उनकी खुद की सेल्फ रिस्पेक्ट भी है।
म्यूजिक वीडियो में साथ किया था काम
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के बाद मनीषा रानी और एल्विश यादव की जोड़ी को म्यूजिक वीडियो ‘बोलेरो’ में देखा गया था। इसके प्रमोशन के लिए दोनों ‘बिग बॉस 17’ में भी आए थे। वहीं, मनीषा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में टीवी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ को जीता है। इसके साथ ही एल्विश यादव सांप के जहर के विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके लिए उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। अब वो जेल से बेल पर रिहा हैं।