Bigg Boss OTT 2 खत्म हो चुका है। लेकिन फैंस के बीच शो का बुखार अब भी खत्म नहीं हो पा रहा है। जहां एल्विश ने ये शो जीत लिया, वहीं रनरअप रहे अभिषेक मल्हान फिनाले से पहले ही अस्पताल में भर्ती हो गए। वह शो के फिनाले में कुछ देर के लिए ही शामिल हुए थे। जैसे ही विनर घोषित हुआ, कुछ देर बाद ही वह अपने माता-पिता के साथ अस्पताल के लिए निकल गए। दोस्त और फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इसके साथ ही बिग बॉस के घर में बनीं उनकी दोस्त मनीषा रानी भी अस्पताल मिलने पहुंची हैं।

शो में उनकी सबसे अच्छी दोस्त मनीषा रानी अपने पिता के साथ उनसे मिलने पहुंचीं। इसके अलावा मनीषा ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है अगर अभिषेक न होते तो उनकी बिग बॉस की जर्नी अधूरी रह जाती।

मनीषा ने लिखा, “बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के हीरो। तूने भले ही ट्रॉफी नहीं जीता हो, लेकिन तूने पूरे इंडिया का दिल जीता है और मेरे लिए तो तू हमेशा से ही विनर रहा है। और बिगबॉस ने मुझे बहुत कुछ दिया, उसमें एक खास तेरे जैसा दोस्त मिला मुझे, अगर इस सीजन में तू नहीं होता तो मेरी जर्नी मुश्किल होती शायद। और उम्मीद है कि हमारी दोस्ती हमेशा ऐसे ही रहेगी।”

मनीषा का अभिषेक से अस्पताल मिलने जाने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि मनीषा अस्पताल के कमरे में एंट्री करती हैं और साथ में उनके पिता हैं। वह जाते ही अभिषेक को गले लगा लेती हैं और अभिषेक भी उन्हें देख खुश हो जाते हैं। दोनों बहुत प्यार से गले मिलते हैं। वह उनके परिवार से भी मिल रही हैं और उनसे प्यार भरी बातें करती नजर आ रही हैं।

मनीषा रानी के अलावा बिग बॉस 9 के विजेता और अभिनेता प्रिंस नरूला भी अभिषेक से मिलने पहुंचे। उनकी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं क्योंकि प्रशंसकों ने अभिषेक के प्रति प्रिंस के समर्थन का जश्न मनाया।