90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) अक्सर अपनी खूबसूरती और फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री की निजी लाइफ काफी सुर्खियों में है। फैंस ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि वो 54 साल की उम्र में सिंगल हैं या फिर उनकी जिंदगी में भी कोई स्पेशल पर्सन हैं। वैसे तो अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करना तो कम ही पसंद करती हैं। खासकर लव लाइफ के बारे में। लेकिन, मनीषा से हाल ही में एक इंटरव्यू में पार्टनर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका बेबाकी से जवाब दिया। हालांकि, उन्होंने कुछ खास जानकारी पार्टनर के बारे में नहीं दी। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा।
दरअसल, मनीषा कोइराला ने हाल ही में पिंकविला के साथ खास बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि किसने कहा कि उनके पास कोई नहीं है। एक्ट्रेस ने आगे घुमाते हुए हां और ना दोनों में ही जवाब दिया और कहा कि उन्होंने इस चीज को समझ लिया है कि वो खुद कौन हैं और उनकी लाइफ क्या है। मनीषा ने आगे पार्टनर को लेकर कहा कि अगर किसी को उनकी लाइफ में आना होगा तो वो कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करने वाली हैं। उनका कहना है कि अगर उनका कम्पैनियन उनके साथ चल सकता है तो वो बहुत खुश होंगी। लेकिन, वो इसे बदलना नहीं चाहेंगी, जो उनके पास है।
सिंगल लाइफ को इन्जॉय कर रही हैं मनीषा कोइराला
इसके साथ ही मनीषा कोइराला ने आगे अपनी सिंगल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर किसी को उनकी जिंदगी में आने होगा तो वो आ जाएगा। फिलहाल, वो अपनी अच्छी लाइफ को जी रही हैं। उन्होंने कहा कि वो आशा करती हैं कि आगे भी वो यही लाइफ जीने वाली हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि च्वॉइस, फ्रीडम का जो सेंस है उसे वो ऐसे ही जीना चाहेंगी।
नेपाली बिजनेसमैन से की थी शादी, मगर टूट गया था रिश्ता
बहरहाल, अगर मनीषा कोइराला की शादी की बात करें तो उनकी पहली शादी 2010 में हुई थी। उन्होंने एक नेपाली बिजनेसमैन से शादी की थी। दोनों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। लेकिन, जब एक्ट्रेस को कैंसर के बारे में पता चला तो इसके बाद उनका पति से तलाक हो गया था।
इसके अलावा अगर मनीषा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की हिट वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था। इस मल्टीस्टारर सीरीज में उनके काम को काफी सराहा गया था। इसके साथ ही आगामी फिल्मों की बात करें तो इसके बाद एक्ट्रेस की ओर से नए प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।
