बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ रिलीज हुई थी। जिसमें मनीषा कोइराला की दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। ‘हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला ने मल्लिकाजान की भूमिका निभाई है।

‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को रिलीज हुए कई दिन बीत चुके हैं और 8 एपिसोड की ये वेब सीरीज  लोगों को खूब पसंद आ रही है। ‘हीरामंडी’ के चलते मनीषा लगातार इंटरव्यू दे रही हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अब हाल ही में मनीषा कोइराला ने कहा कि वह मां बनना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने अब इसको लेकर समझौता कर लिया है।

सभी सपने पूरे नहीं होते

मनीषा कोइराला ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि “मेरी लाइफ में कहीं न कहीं कुछ अधूरा है। जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप अपने से जुड़ी सच्चाई को स्वीकार करने लगते हैं। ऐसे बहुत से सपने हैं जिनके बारे में आपको एहसास होता है कि वे पूरे नहीं होंगे और आप उससे समझौता कर लेते हैं। मदरहुड भी मेरे लिए उनमें से एक है। ओवेरियन कैंसर होना और माँ न बन पाना बहुत मुश्किल था। लेकिन मैंने इसके साथ समझौता कर लिया है। मैं खुद से कहती हूं, जो गया सो गया और मेरे पास जो है उसमें मुझे अपना बेस्ट करने दो।”

मैंने बच्चा गोद लेने के बारे मे भी बहुत सोचा

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मैंने बच्चा गोद लेने के बारे में बहुत सोचा। मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत जल्दी परेशान हो जाती हूं, मुझे चिंता बहुत जल्दी हो जाती है। इसलिए काफी बहस के बाद, मैंने इस चीज से समझौता कर लिया कि मैं एक गॉडमदर बनना पसंद करूंगी। मेरे पास मेरे बूढ़े माता-पिता हैं, जिनसे मैं बहुत प्यार करती हूं। मैं उनकी आंखों का तारा हूं। मैं अब अक्सर काठमांडू वापस जाती हूं और उनके साथ समय बिताती हूं और मुझे इससे खुशी मिलती है।”

बता दें कि मनीषा कोइराला ने साल 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी हुई थी। लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे और महज 2 साल में ही दोनों का तलाक हो गया था।