टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल (Manish Paul) बेहतरीन एंकर होने के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं। दिल्ली से लेकर मुंबई तक का सफर कर आज उन्होंने अपनी स्किल के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘रफूचक्कर’ (Rafuchakkar) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें एक्टर को अलग-अलग अवतार में देखा गया। इसमें वो एक जिम ट्रेनर के रोल में हैं। इसी बीच एक्टर के शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है।
‘रफूचक्कर’ एक्टर मनीष पॉल की पहली वेब सीरीज है। इसमें उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। ट्रेलर में एक्टर के अलग-अलग लुक दिखाई दे रहे हैं, कहीं मोटे पेट वाले यंग तो कभी फिट मीडिल एज वाले के व्यक्ति के किरदार में मनीष पॉल नजर आए। इसके लिए उन्हें काफी वेट घटाने और बढ़ाने की जरूरत पड़ी। ऐसे में अब उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में बताया है, क्योंकि इसमें उन्हें एक बॉडी बिल्डर के रूप में दिखना था।
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में मनीष पॉल को मोटे और दूसरी ओर फिट देखा जा सकता है। पहले उन्होंने 10 किलो वजन बढ़ाया फिर 4 महीने तक लगातार जिम में कड़ी मेहनत की। फिर 10 किलो वजन घटाया।
इस दिन रिलीज होगी ‘रफूचक्कर’
मनीष पॉल की वेब सीरीज ‘रफूचक्कर’ को 15 जून यानी की आज रिलीज किया जाएगा। ये एक कॉनमैन ड्रामा मूवी है। न्यूज 18 एक इंटरव्यू के अनुसार फिल्म की कहानी को बुनने में साढ़े तीन साल का वक्त लगा है। क्रिएटर्स अर्जुन सिंह बरन और कार्तिक दि. निशंदर ने इसके लिए रिसर्च और स्क्रिप्टिंग का काम शुरू किया है।
FAQs
Q.1 मनीष पॉल की उम्र कितनी है?
टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल 41 साल के हैं। उनका जन्म 3 अगस्त, 1981 को दिल्ली में हुआ था।
Q.2 मनीष पॉल ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की?
मनीष पॉल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर होस्ट की थी। वो स्कूलों और कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी किया करते थे।
Q.3 मनीष पॉल के कितने बच्चे हैं?
मनीष पॉल के एक बेटी, सायशा पॉल और एक बेटा, युवान हैं।