महान अभिनेत्री मीना कुमारी पर अब बायोपिक बनने जा रही है। एक बार फिर उनके फैंस को मीना कुमारी की कहानी जानने का मौका मिलेगा। ‘पाकीजा’ से ‘बैजू बावरा’ से लेकर ‘फूल और पत्थर’ तक, दिवंगत मीना कुमारी ने सिनेमा प्रेमियों को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। ये ही कारण है कि लोग आज भी उन्हें नहीं भूल पा रहे हैं। इसलिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने क्रिएटिव डिजाइनर कपड़ों के लिए मश्हूर फैशन डिजाइनर अभिनेत्री की बायोपिक के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं।
मनीष मल्होत्रा जल्द ही अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं, जो मीना कुमारी के जीवन पर होगी। खबरों की मानें तो इसमें मीना कुमारी का रोल कृति सेनन निभाने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को भूषण कुमार के टी-सीरीज के बैनर तले बनाया जाएगा। हालांकि फिल्म को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
मीना कुमारी अपने जमाने की बेस्ट एक्ट्रेस मानी जाती थीं। उन्होंने कई ऐसी फिल्में की और उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस श्रेणी में 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते। मीना कुमारी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और देखते ही देखते वह फिल्मों में लीड एक्ट्रेस बन गईं।
वहीं बात अगर कृति सेनन की करें तो उन्हें हाल ही में आई ‘आदिपुरुष’ में जानकी के किरदार में देखा गया। इस किरदार में कृति को काफी सराहा भी जा रहा है। भले ही फिल्म को लेकर विवाद चल रहा हो, लेकिन कृति की फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। आने वाले समय में कृति, करीना कपूर खान, तब्बू और टाइगर श्रॉफ के साथ ‘गणपथ-1’ में नजर आने वाली हैं।
मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के बड़े डिजाइनर हैं, जो न केवल एक्टर्स की फिल्मों के लिए आउटफिट तैयार करते हैं, बल्कि एक्टर्स अपने बिग डे के लिए भी मनीष मल्होत्रा के ही कपड़े पहनना पसंद करते हैं। कियारा आडवाणी ने अपनी शादी में मनीष के डिजाइन कपड़े पहने थे। इसके अलावा आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी के लिए मनीष मल्होत्रा का ही आउटफिट चुना था। परिणीति चोपड़ा जिन्होंने हाल ही में आप नेता राघव चड्ढा के साथ सगाई की है, उन्होंने भी मनीष द्वारा डिजाइन सूट पहना था।